मध्य रेलवे की तेज लोकल अब भी यातायात से प्रभावित/ कल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे दादर में पटरी से उतर गए थे,डिब्बे हटाने का प्रयास जारी
मुम्बई के मध्य लाइन की फ़ास्ट ट्रेन अभी भी नही चल पाई हैं।
कल रात ९.४५ के लगभ दो एक्सप्रेस ट्रेनो के आपसी टक्कर के चलते गाड़ी क्रमांक ११००५ दादर- पुदुच्चेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे माटुंगा स्टेशन में पटरी से उतर गए जिसके चलते यात्रियों को भी चोंटे आईं, हालांकि राहत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। यह घटना डेंजर सिगनल(SPAD) दिए जाने के वक्त हुई। दादर के प्लेटफार्म 7 से गदगद एक्सप्रेस निकली जबकि प्लेटफार्म 5 से पुदुच्चेरी एक्सप्रेस निकली थी। प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह मानवीय गलती के कारण हुई घटना है।
ओवरहेड तारों के स्थगित किये जाने से मुम्बई छशिमट से दादर के मध्य लोकल प्रभावित रही।
इस दुर्घटना के चलते लंबी दूरी की ट्रेन फिलहाल स्थगित की गई हैं। मुम्बई लोकल की फ़ास्ट ट्रेनें भी अब तक प्रभावित हैं।
म. रे.के पी आर ओ शिवाजी सुतार के अनुसार दो डिब्बे अब तक हटा लिए गए हैं और युद्ध स्तर पर रेलवे कर्मचारी तीसरे डिब्बे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। आज दोपहर तक यह कार्य भी हो जाएगा।
फिलहाल फ़ास्ट ट्रैक की ट्रेनों को स्लो ट्रैक पर चलाया जा रहा है। जल्दी ही। फ़ास्ट ट्रैक का मार्ग भी शुरू कर दिया जाएगा।
No comments
Post a Comment