0 कुर्ला से शिवसेना विधायक कुडालकर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे ही पंखे से लटक कर मौत/पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज शव/ - Khabre Mumbai

Breaking News

कुर्ला से शिवसेना विधायक कुडालकर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे ही पंखे से लटक कर मौत/पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज शव/

आश्चर्यजनक जानकारी मिलने के अनुसार कुर्ला से शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की पत्नी रजनी  कुडालकर उम्र 42 वर्ष की पंखे से लटकते हुए बॉडी मिली है ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और प्राथमिक जांच में जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा यह बात कही गई है कि अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि यह आत्महत्या है या कुछ और। इस घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है । गौरतलब हो कि रजनी कुडालकर अपने बेटे की  इसी वर्ष सड़क दुर्घटना में हुई मौत के कारण तनाव में चल रही थी।

 इसके पहले पिछले वर्ष मंगेश कुडालकर का नाम ऑनलाइन सेक्स चैट से भी जुड़ा था जिसमें राजस्थान के भरतपुर से एक व्यक्ति ने लड़की बनकर उनसे अश्लील चेट की थी और ₹5000 की भी मांग की थी बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति को भरतपुर से गिरफ्तार भी किया था।

 बता दें कि मंगेश कुडालकर कुर्ला से शिवसेना के विधायक हैं और कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर में रहते हैं इस घटना से आसपास के परिसर में दुख का माहौल है। शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है।

No comments