0 देश भर में आज हनुमान जयंती महापर्व की धूम,हिंदुओं के आराध्य व भगवान शिव के अंशावतार हनुमान जी महाराजके मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना आज - Khabre Mumbai

Breaking News

देश भर में आज हनुमान जयंती महापर्व की धूम,हिंदुओं के आराध्य व भगवान शिव के अंशावतार हनुमान जी महाराजके मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना आज

भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार और नारायण के सातवें अवतार भगवान श्री राम के महान भक्त हनुमान जी की आज जन्म जयंती है। 
पूरे देश के हनुमान मंदिरों में आज के दिन विशेष पूजा, अर्चना, हवन, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, महाआरती का आयोजन किया जाता है।

हनुमान जी ने अवतरित होने के कुछ ही समय बाद भगवान सूर्य को भी सुबह के अरुणोदय के वक्त लाल फल समझकर निगल लिया था, देवताओं द्वारा स्तुति और प्रार्थना के बाद उन्होंने सूर्य  देव को बाहर निकाला और जग तब जाकर फिरसे प्रकाशमय हुआ था।

(सायन कोलीवाड़ा-मुम्बई विहिप संचालित समर्थ हनुमान टेकड़ी में विराजमान हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति)

भगवान राम के चौदह वर्ष के वनवास के दिनों में आखिरी वर्ष के सीता हरण के वक्त हनुमान जी सबसे बड़े सहायक बने।  भगवान राम के भाई लक्ष्मण को मेघनाद द्वारा नागपाश मे बंधे जाने से और  शक्ति घातिनी लगी उससे हनुमान जी ने निवारण किया, वह रातभर में ही संजीवनी सहित पूरे पर्वत को उठा लाए थे।
लंका में रामादल से जाकर माता सीता का पता लगाकर उनसे मिलनेवाले, भगवान राम का संदेश देनेवाले वह पहले व्यक्ति थे। हनुमान जी की सूझ बूझ, शक्ति परिचय से प्रसन्न होकर माता सीता ने हनुमान को अजर अमर और सभी निधियों और सिद्धियों के स्वामी होने का वरदान दिया और अपना पुत्र भी मान लिया था।

मुम्बई- सायन में विश्व हिंदू परिषद संचालित समर्थ हनुमान टेकड़ी सिद्ध पीठ हैं। यहां पिछले कई वर्षों से इस अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन  होता रहा है। इस बार भी आदिवासी महिला समिति द्वारा राम कथा का आयोजन जारी है। 

आज सुबह हनुमान जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। पिछले तीन दिनों से श्री राम यज्ञ भी किया जा रहा है।  आज  सुबह ७ से सुंदर कांड का पाठ किया गया। महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

 शाम ५ बजे से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।
मंदिर के मुख्य पुजारी अजय मिश्र जी व  आयोजकों ने सभी भक्तों से आज की शोभायात्रा में सम्मिलित होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु निवेदन किया है।


No comments