0 अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक पर गहराया संकट जांच एजेंसी ने मलिक से जुड़े कई प्रॉपर्टीज को किया जप्त एंटी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सलाखों के पीछे हैं राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक - Khabre Mumbai

Breaking News

अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक पर गहराया संकट जांच एजेंसी ने मलिक से जुड़े कई प्रॉपर्टीज को किया जप्त एंटी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सलाखों के पीछे हैं राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक

कुर्ला के गोवाला कंपाउंड में अवैध तरीके से पैसे के लेनदेन और उसके तार कुख्यात माफिया सरगना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से जुड़े होने के बाद से ही राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक पर संकटों के बादल मंडरा रहे हैं।

 प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हुई जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है;  कोर्ट ने किसी भी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया है। नवाब मलिक अब भी जेल में बंद है, हालांकि उनका अल्पसंख्यक मंत्रालय , और पालक मंत्रालय के काम काज का जिम्मा अन्य दो मंत्रियों में बांट दिया गया है ताकि कामकाज प्रभावित ना हो सके । 

ताजा जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहे नवाब मलिक - मूल नाम मोहम्मद नवाब मोहम्मद इस्लाम मलिक , उनके पारिवारिक सदस्य , सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर इन कंपनियों से जुड़े संपत्तियों को  जप्त करने के ऑर्डर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कल बुधवार को कर दिए ।

संपत्तियों में  गोवा वाला कंपाउंड से जुड़े जमीन के अलावा मुंबई के कुर्ला पश्चिम स्थित एक व्यावसायिक यूनिट,  इसके अतिरिक्त कृषि से संबंधित १४७.७९ एकड़ जमीन महाराष्ट्र के उस्मानाबाद मे,  कुर्ला पश्चिम के 3 फ्लैट, और बांद्रा पश्चिम के दो रहिवासी फ्लैट शामिल हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने ६२ वर्षीय नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई की अपील को लिस्ट करने पर विचार किया है।
मलिक की ओर से जमानत के लिए मुम्बई के न्यायालय से मिली इनकार के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय की ओर रुख किया गया है।

No comments