मुम्बई पुलिस आयुक्त ने तीन हफ़्तो के अंदर किये ८ बदलाव से संबंधित फैसले- नागरिकों से मांगे गए अन्य सुझाव/ट्विटर पर दी जानकारी
मुम्बई पुलिस आयुक्त श्री संजय पांडे ने आज ट्विटर के माध्यम से तीन हफ़्तो में मुंबइकरों का जीवन आसान बनाने के लिए किए गए महत्पूर्ण कार्यों का विवरण दिया है।
हॉकर्स संगठनों संगठनों के साथ हाल ही में किए गए मीटिंग के बाद संजय पांडे को पता चला कि वैध हाकरों को सुचारू रूप से निर्मित करने वाली कमेटी का गठन किया गया है जिससे वैध और अवैध फेरीवालों के बीच अंतर कर पाने में कठिनाई आ रही है।
हालांकि इसके लिए जल्द ही कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया गया है , और इस पर भी प्रयास जारी है कि रेलवे स्टेशन के नजदीक के क्षेत्रों को हाकर यानी फेरीवालों से मुक्त कराया जा सके।
मनपा के साथ मीटिंग के बाद डंपिंग ग्राउंड और खटारा स्क्रैप पर भी काम किया गया है। अब तक २५८५ खटारा गाड़ियों को हटाया गया है।
रॉंग साइड ड्राइविंग के १२१५ मामले रजिस्टर किये गए हैं।
बिल्डिंग परिसर के आसपास डंपिंग यार्ड न हो, इस पर भी विचार चल रहा है। कई हाउसिंग सोसाइटी के विशेष सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
मुम्बई पुलिस, एम एम आर डी ए और मनपा के साथ डंपिंग स्पॉट को चिन्हित करने पर काम कर रही है।
रेस्टोरेंट और बार के कामकाज के समय को बढाने पर विचार हो रहा है।
पांडेय ने कंस्ट्रक्शन बिल्डर व डेवलपर को मलबा जमा करने के इंफ्रा को सुधारने का निर्देश दिया है। यदि नही सुधारा गया तो एक्शन लेने की चेतावनी भी दे दी है।
रेलवे स्थानको के बाहर ऑटो/टैक्सियों की व्यवस्था में सुधार लेने पर भी काम जारी है।
निर्माण कार्य करनेवालों को सुबह ७ से शाम ७ तक करने का निर्देश दिया गया है उसके बाद काम नही करने का सुझाव दिया गया है। रविवार को निर्माण क्षेत्र के लोग काम नही करेंगे।
मैच के समय ऊंची ध्वनि के म्यूजिक से बचने का सुझाव दिया गया है।
स्ट्रे पशुओं को खिलाने के कार्य से संजय पांडे भी प्रभावित हैं पर उनके अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
पांडेय ने आगे कहा है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अधिकारियों को पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति कर दी गई है। सामान्य जांच प्रक्रिया में हेड कॉन्स्टेबल को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे जाँच पड़ताल में तेजी आए और अधिकारियों का भी कार्यबोझ कम हो सके।
आयुक्त पांडेय ने नागरिकों को सुझाव भेजने के लिए निवेदन किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया है।
No comments
Post a Comment