नहीं जॉइन करेंगे योगी सरकार, नही हुई अमित शाह से मुलाकात- ओम प्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि होली के अवसर पर उनकी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से कोई मुलाकात नही हुई है। वह लखनऊ में हैं और दिल्ली नही गए थे।
बता दें कि कुछ मीडिया चैनल और सोशल अप्प पर राजभर के गृहमंत्री शाह से मुलाकात और योगी सरकार -२ में मंत्री होकर शामिल होने की अटकलें लगाई गई थीं। मीडिया में वायरल हुए फ़ोटो वर्ष २०१८ की है।
इन खबरों का खंडन करते हुए राजभर ने कहा कि वह योगी सरकार-२ में शामिल नही हो रहे है।
इस बार चुनाव में उनकी पार्टी ने सपा के साथ चुनाव लड़ा और ६ सीटें जीती थीं।
राजभर ने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव भी दोनों साथ लड़ेंगे । इस बार के चुनाव में वे ऐसी ८८ सीटों पर हारे जहां हार का अंतर २००-१००० मतों का ही रहा।
१६५ ऐसी जगह से हारे हैं जहां हार का अंतर २००-५००० का रहा।
सपा और सुभासपा गठबंधन का वोट शेयर ३६% बढ़ा है।
ओपी राजभर भाजपा सरकार में मंत्री थे और इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी जिसके बाद सपा से हाथ मिला लिया था।
No comments
Post a Comment