जौनपुर के बदलापुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरा क्षेत्र हुआ भगवामय- उमड़ा अपार जनसैलाब/ दिग्गज शीर्ष नेताओं की विभिन्न सभाओं मे ऐतिहासिक भीड़ ने जताया कमल पर विश्वास
यूपी में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन रहा ।
बीते १ महीने से लगातार चल रहे चुनाव प्रचार का दौर अब थम गया है। कल सोमवार के दिन होने जा रहे आखिरी चुनाव में ९ जिलों के ५४ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र जनपद कल चुनाव के गवाह बनेंगे।
कल जौनपुर के बदलापुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र मिश्र के लिए हुई भारी जनसभा में भोजपुरी सिनेमा के शीर्ष अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के रोड शो में कई किमी तक सिर्फ जन सैलाब ही दिख रहा था।
(कल हुए बदलापुर के रोड शो में स्थानीय विधायक और भाजपा अपना दल निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याषी- रमेश चन्द्र मिश्र और गोरखपुर भाजपा सांसद एवं लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रवि किशन)
अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष के द्वारा किये गए नारे- नई हवा है , नई सपा है और बदलाव के लहर हवा में उड़ते नजर आए। आखिरी चुनाव प्रचार के दिन प्रचंड जनसमर्थन ने चुनाव होने से पहले से ही दिखा दिया कि उन्होंने यहाँ भाजपा प्रत्याशी रमेश मिश्रा को दुबारा विधायक बनाने की ठान ली है।
प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत हस्तियों द्वारा पूरे प्रदेश के कई विधानसभाओं में हुए रैलियों, जनसभाओं ने प्रदेश के चुनाव परिणाम को निर्णायक मोड़ पर ला कर खड़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि सभी ६ चरण के चुनाव हो चुके हैं। आखिरी चुनाव कल सम्पन्न होने जा रहा है।
पिछले पांच साल में विधायक रमेश मिश्र ने कई पुलों, जर्जर सड़को का जीर्णोद्धार, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉलेज का निर्माण, नागरिकों की यात्रा सुविधा के लिए बस स्टेशन का निर्माण आदि कराए। पूरे विधानसभा में किसी भी गांव में दुर्घटनावश आगजनी की घटना हो जाये तो मौके पर तुरंत राहत देने और आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन का भी निर्माण कराया । कोरोना की महामारी में गांव - गांव में एक एक घर तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की जांच और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराना आदि का प्रबंधन कराया। दूसरी लहर में जब ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुए तो क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाया। अपनी विधायक निधि से ३५ लाख पास कर बदलापुर में लिक्विड ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण करवाने वाले रमेश मिश्र उत्तर प्रदेश के पहले विधायक हैं।
(बनारस के खजूरी ग्राम में मोदी जी की सभा - कल आखिरी दिन मे)
भाजपा संग पूर्वांचल के नारे ने अपार जनसमर्थन दिखाया है। बनारस में मोदी जी की जनसभा के बाद तो विरोधी पक्ष के लोगों को बनारस घूमने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में कोलकाता की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा भी भोलेनाथ के दरबार मे हाजिरी लगाते नजर आए।
No comments
Post a Comment