गैंगस्टर -राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर धाराओं १७१,५०६के तहत मामला दर्ज- दिया पुलिस के साथ हिसाब बराबर करने की धमकी, मऊ से सपा समर्थित प्रत्याशी है अब्बास
मऊ से समाजवादी पार्टी - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में विधायकी लड़ रहे गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास ने कल जनसभा में खुले आम धमकी देते हुए कहा कि " मैंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कह दिया है कि सपा सरकार आने के बाद अगले ६ महीने तक कोई पुलिस ट्रांसफर नही होगा। जिसे भी यहां पोस्ट किया गया है, वह यहीं रहेगा।पहले हिसाब किताब किया जाएगा, उसके बाद ट्रांसफर किया जाएगा।"
यह वीडियो गुरुवार को नगर क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली का है। इसमें अब्बास अंसारी कह रहा है कि मैंने अगले मुख्यमंत्री अखिलेश भैया से कह दिया है-जो आज डंडा चला रहे हैं, उन्हें सब सूद समेत वापस लौटाऊंगा। सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा। जो है, वह यहीं रहेगा। जिस जिसके साथ जो-जो किया है, उसका हिसाब-किताब यहां देना पड़ेगा। पहले हिसाब-किताब होगा, उसके बाद जाने पर मोहर लगाई जाएगी। मेरी शराफत को मेरी कमजोरी मत समझो, ये मैं पैगाम दे रहा हूं। आज चुप बैठा हूं, दो कदम पीछे हटा हूं, मगर जिस दिन छलांग लगाऊंगा, उस दिन अहसास हो जाएगा।
(अब्बास अंसारी- मऊ विधानसभा में सपा समर्थित प्रत्याशी)
अब्बास अंसारी का यह धमकी भरा वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की सरे आम धज्जियां उड़ाने के चलते अब्बास पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं १७१(चुनावी धाराओं से संबंधित) और ५०६( आपराधिक बयान, धमकी से सम्बंधित) के तहत कल मामला दर्ज कर लिया गया है, राज्य चुनाव आयोग को सूचित कर चुनाव निर्वाचन अधिकारी यानी रिटर्निंग अफसर को रिपोर्ट सौंप दी गई है, ऐसी जानकारी मऊ पोलिस प्रमुख धुले शुशील चंद्रभान द्वारा पत्रकारों को दी गई है।
राज्य चुनाव आयोग ने कल सात बजे शाम से आज शाम 7:00 बजे तक यानी इन 24 घंटे तक किसी भी राजनीतिक सभा, आयोजन, रैली इत्यादि में अब्बास अंसारी को हिस्सा लेने से रोक लगा दी है।
अब्बास का पिता और समाजवादी पार्टी के नेता मुख्तार, कुख्यात गैंगस्टर रहा और बाद में राजनीति में शरण ली फिलहाल वह बाँदा जेल में बंद है। वह मऊ सदर क्षेत्र से ही पांच बार विधायक रह चुका है। भाजपा विधायक अलका राय ने अपने पति नंद राय की हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुख्तार अंसारी को पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा मदद मिलने का इल्जाम लगाते हुए प्रियंका गांधी को पत्र लिखा था। मुख्तार पंजाब में बुक किया गया था। पंजाब पुलिस ने बाद में उसे यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। मऊ के कई पुलिस थानों में भी मुख्तार के खिलाफ कई से गंभीर अपराध के जुर्म में मामले दर्ज हैं।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश का चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को यहां अंतिम चुनाव संपन्न हो जाएंगे जिसके लिए प्रचार प्रसार, रैली ,जनसभा सभी आज शाम ७ बजे आचार संहिता के मद्देनजर थम जाएंगे।
No comments
Post a Comment