0 उ.प्र. अंतिम चरण का चुनाव ७ को/ बदलापुर, जौनपुर से भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र मिश्र के समर्थन में दिग्गजों की मौजूदगी- मिल रहा भारी जनसमर्थन - Khabre Mumbai

Breaking News

उ.प्र. अंतिम चरण का चुनाव ७ को/ बदलापुर, जौनपुर से भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र मिश्र के समर्थन में दिग्गजों की मौजूदगी- मिल रहा भारी जनसमर्थन

उत्तर प्रदेश में चल रहे राज्यस्तरीय विधानसभा चुनाव का  आखिरी सातवां चरण का चुनाव ७ मार्च को सम्पन्न होने जा रहा है।
१० मार्च को सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। कौन सीट बचा पायेगा, कौन नई जगह बनाएगा- यह सब तो 10 मार्च को पता चल ही जाएगा।

जौनपुर में मोदी जी की बीते दिन हुई सभा मे उमड़े जनसैलाब ने लगभग भाजपा को फिर से यूपी के नेतृत्व की ओर तय कर दिया है। जनपद में नौ विधानसभा हैं।

पहले चरण के चुनाव से लेकर अब तक महीने भर में मोदी- योगी- अमित शाह- केशव  प्रसाद मौर्य  सरीखे फायर ब्रांड नेताओं ने कई सभाएं की और जनप्रतिसाद भी भरपूर मिला। वहीं विरोधी पार्टियां हताश दिख रही हैं। मोदी जी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे मलदाहिया  से अस्सी घाट तक रोड शो, विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना, मिर्जापुर में रोड शो  में भी हिस्सा लिया।

अयोध्या में राम मंदिर, ट्रिपल तलाक से अल्पसंख्यक समुदाय के महिलाओं की रक्षा,  जम्मू कश्मीर में धारा ३७० का हटना, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार, कोरोना संक्रमण काल मे लगभग ८० करोड़ गरीब परिवारों को महीने में दो बार राशन (चावल, गेंहूँ, दाल, खाद्य तेल, मसाले, नमक इत्यादि), किसान सम्मान निधि(६ हजार प्रतिवर्ष), प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को पक्के मकान, शौचालय निर्माण में १२ हजार का सहयोग, पक्की सड़को का निर्माण आदि कई विकास कार्य लगातार हो रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने भी पहली बार गोरखपुर से ही विधानसभा का चुनाव इस बार छठे चरण के मतदान में  लड़ा , वोट भी किया और कुछ सभाएं भी की।  यह बात उल्लेखनीय है कि योगी जी सबसे कम मात्र २६ वर्ष की उम्र में देश की १२ वीं लोकसभा के गोरखपुर सीट से सांसद बन गए और उसके बाद वह पांच बार सांसद बने। 
२०१७ में मुख्यमंत्री बनने के बाद कई साम्प्रदायिक दंगे हुए, पर योगी राज में प्रशाशन सख्त रहा और कई कुख्यात अपराधी जेल गए और कुछ स्वर्ग सिधार गए।   पिछले वर्ष हुए इन्वेस्टर समिट में विदेश की लगभग 100  कम्पनियों ने यूपी में निवेश करने का भरोसा भी जताया। 

कोरोना के संक्रमण काल मे अर्थव्यवस्था जहां एक ओर चरमरा गई, वहीं अस्पताल, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को तेजी से सुधारने का कार्य मोदी जी के नेतृत्व में चला और टीकाकरण भी भारत मे ही शुरू हुआ ।विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश ने अब तक १५० करोड़ से अधिक टीकाकरण कर लिया है और अमेरिका ,यूके, रूस समेत कई देशों में भी टीके का निर्यात हुआ।
(महराजगंज विकास खंड में उदघाटन समारोह के एक दृश्य- फाइल फोटो)
जौनपुर के बदलापुर में पिछले पांच वर्ष से भाजपा कोटे से विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने क्षेत्रीय विकास में अहम योगदान दिया है।
(बदलापुर में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन संवाद)

 रमेश मिश्रा ३६४- बदलापुर में भाजपा- अपना दल-निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार हैं।
 ४१ वर्षीय रमेश मिश्र यूपी बोर्ड  से दसवीं तक शिक्षित हैं पर विकास में इन्होंने कोई कसर नही छोड़ी।  अर्सिया निवासी रमेश मिश्र जी कोई आपराधिक मामला दर्ज नही है। बीते चुनाव २०१७ में उन्हीने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के लालजी यादव को २३७२ मतांतर से हराया था। रमेश जी को ६०,२३७ मत प्राप्त हुए थे जबकि लालजी यादव को ५७,५६५ वोट मिले और तत्कालीन विधायक सपा के बाबा ओमप्रकाश दूबे  को  ४६,५४५ मत मिला और उन्हें जनता ने तीसरे पायदान पर रखा था।उस समय कुल ६०.४% मत इस विधानसभा  में पड़े थे। कुल ३ लाख १२ हजार ९०४ मतदाता थे। इनमें ०.५%मत नोटा को पड़े थे।

२०१७ के चुनाव में यहां से १३ उम्मीदवार थे, यह वह सीट है जो भाजपा द्वारा जीते ३१२ सीटों में से एक है। यह ब्राह्मण बहुल सीट मानी जाती है और सपा ने पहले विधायक रहे बाबा दुबे को फिर से उम्मीदवार बनाया है, उन्हें पिछली बार जनता ने नकार दिया था और रमेश मिश्रा को चुना था। हालांकि सुइथाकला विकासखंड के  अर्सिया ग्राम से ताल्लुक रखनेवाले रमेश मिश्रा भी पहले बसपा में थे, पर २०१७ में मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो गए।
 आसान नहीं था टिकट

भाजपा से कई नेताओं का नाम यहां से आगे चल रहा था और अटकलें लगाई जा रही थी पर भाजपा की निर्णायक समिति ने रमेश मिश्रा के कार्यों से संतुष्ट होकर उन्हें फिर उम्मीदवारी दी और जीत का भरोसा भी  और इस तरह सभी अटकलों पर विराम लग गया।

रमेश जी के अनुसार, योगी जी की सरकार में पूरी मेहनत से क्षेत्र के विकास के लिए जाती पाती के स्तर से ऊपर उठकर विकास कार्य किया गया है और निरंतर जारी है। यह चुनाव प्रत्याशी नही बल्कि जनता ही लड़ रही है, ऐसा रमेश मिश्र जी का मानना है।

कोरोना के समय मे  दूसरी लहर में जिस तरह लिक्विड ऑक्सीजन की कमी हुई,  राज्य में पहले विधायक के रूप में  लिक्विड ऑक्सिजन प्लांट बदलापुर में लगाने के लिये  रमेश जी ने ३५ लाख रुपये विधायक निधि से दिया । बदलापुर में ही बस स्टेशन भी बनाया गया है। प्रयागराज तक जाने वाली बसों की प्रतीक्षा लोगों को सड़क पर खड़े होकर करना पड़ता था, अब बस स्टेशन आने से काफी सुविधा मिल सकेगी।
युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें स्वरोजगार दिया जा सके या तकनीकी कम्पनियों में बेहतर नौकरी मिल सके, इसलिए बदलापुर में आईटीआई कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है।

(जौनपुर के टी डी कॉलेज स्थल पर बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, , डेप्युटी सीएम केशव मौर्य, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र)


विभिन्न बूथों , नुक्कड़ों पर हर समाज, वर्ग के लोगो तक भाजपा द्वारा जारी विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है।

(आज महराजगंज-भटपुरा में आयोजित जनसभा के दौरान)

आज बदलापुर विधानसभा के भटपुरा महाराजगंज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के साथ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था।

कल पांच मार्च को गोरखपुर से भाजपा सांसद और प्रख्यात भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का भी बदलापुर में चुनावी जनसभा के अंर्तगत रोड शो में आगमन होगा। यह रोड शो कल दोपहर ११ बजे  सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज से रामनगर , तिलवारी तक  निर्धारित है।






No comments