0 द कश्मीर फाइल्स शुरुआत के पाँच दिनों में 100 करोड़ के पार- पूरे देश से मिल रहा प्रतिसाद - Khabre Mumbai

Breaking News

द कश्मीर फाइल्स शुरुआत के पाँच दिनों में 100 करोड़ के पार- पूरे देश से मिल रहा प्रतिसाद

सिनेमा जगत में इतिहास रचनेवाली और १९९० में हुई  कश्मीरी हिन्दू पंडितों पर भीषण हृदयविदारक नरसंघार की सत्य घटना को उजागर करती हुई फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स ने पहले ही सप्ताहांत में १०० करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।


फ़िल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे पुराने अनुभवी महान कलाकार हैं तो पल्लवी जोशी जैसी  अभिनेत्री, अभिनेता दर्शन कुमार, प्रकाश बेलवाड़ी, चिन्मय मांडलेकर, मृणाल कुलकर्णी, पुनीत ईसार,  भाषा सुम्बली, अतुल श्रीवास्तव ,अमन इकबाल को भी खूब सराहा गया है। फ़िल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। 
२०१८ में यह फ़िल्म बननी शुरू हुई थी । १९९० में लगभग २ महीने तक कश्मीर में रह रहे पंडितों पर जब आतंकियों द्वारा जबरन भगाया गया, हजारों को मारा पीटा गया, कत्ल किया गया, माताओं बहनों को रातों रात छोड़कर जाने या इस्लाम कबूल करने के लिए रात रात भर भोंगे पर घोषणाएं होने लगीं, कितनी ही हिन्दू माताओं बहनों की इज्जत लूटी गई..भीषण हृदय विदारक घटना को फ़िल्म के माध्यम से निर्माता विवेक अग्निहोत्री एवं टीम ने सार्थक प्रयास किया है।

फ़िल्म में आज के युवा वर्ग को पसंद चर्चित चेहरे को कास्ट नही किया गया। कम बजट की फ़िल्म होने और किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग नही करने के बावजूद पूरे देश और कई विदेशों में बखूबी सराहा जा रहा है। फ़िल्म में कोई गाना नही है, किसी तरह का ग्लैमर नही है ,बावजूद इसके मुम्बई, दिल्ली- नेशनल कैपिटल रीजन, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद , वडोदरा, लखनऊ, सूरत जैसे शहरों में सबसे पहले यह फ़िल्म वहां के थिअटर में दिखाई गई। शुरुआत में ५५० स्क्रीन पर दिखाई गई यह फ़िल्म तीन दिन में ही २००० स्क्रीन ओर दिखाई जाने लगी।

कई सिनेमा हाल से दर्शकों के फ़िल्म देखने के बाद राष्ट्रवादी नारों की गूंज, कई पीड़ित जो इस दुर्भग्यपूर्ण घटना के साक्षी रहे- उनकी प्रतिक्रिया के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं।

कोरोना की परिस्थितियों की मार झेल रही सिनेमा इन्डस्ट्री को इस एक फ़िल्म ने पटरी पर ला दिया है। देश के सबसे बड़े थिअटर चैन इनॉक्स लेक्सर के सी ई ओ आलोक टण्डन ने कहा कि उनकी कम्पनी ने १५ लाख से अधिक टिकट बेचे हैं जो कि अब तक भारत मे सबसे अधिक एक ही फ़िल्म का टिकट बेचने का ऐतिहासिक आंकड़ा है।
पिछले सात दिनो मे हर दिन पहले दिन की तुलना में कश्मीर फाइल्स के दर्शकों की संख्या बढ़ी है।

पीवीआर सिनेमा के अनुसार इस समय कोरोना समय के बाद रिलीज हुई किसी भी फ़िल्म की तुलना में कश्मीर फाइल्स ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है और सभी फिल्मों की लोकप्रियता को पीछे छोड़ दिया है।

भाजपा शाषित कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। कई कॉर्पोरेट कम्पनियों ने यह फ़िल्म देखने के इच्छुक लोगों को छुट्टी भी दी है।

पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़िल्म के टीम की मुलाकात हुई और मोदी जी ने फ़िल्म की सराहना करते हुए कहा कि सत्य बतानेवाली फिल्में बननी चाहिए और उनका समर्थन किया जाना चाहिए।

विवेक अग्निहोत्री व टीम ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

No comments