वाकोला के पंचकोशी हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए मनपा ने जारी किया नोटिस- भाजपा के दिग्गज नेताओं ने महा आरती में शामिल होकर जताया विरोध / 100 साल पुराना है सांताक्रुज का यह मंदिर
जानकारी के अनुसार, मुंबई महानगर पालिका ने सांताक्रूज़ पूर्व के वाकोला परिसर में स्थित 100 साल से भी अधिक प्राचीन पंचकोशी हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
मनपा यह कार्रवाई रास्ते का चौड़ीकरण करने के संदर्भ में करना चाहती है। स्थानीय परिसर और अन्य क्षेत्रों से आने वाले कई श्रद्धालु इस पंचकोशी हनुमान मंदिर में हिंदुओं के आराध्य देव और भगवान शिव के इग्यारहवें अवतार माने जाने वाले हनुमान जी महाराज के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते हैं। ऐसे में महानगर पालिका ने किसी से भी विचार विमर्श किए बिना सीधी तोड़क कार्रवाई करने का नोटिस जारी कर दिया है और इसके चलते स्थानीय परिसर में हिंदू समाज के मन में मनपा व महाविकास अघाड़ी सरकार के प्रति रोष व्याप्त हुआ है।
आपको बता दें कि मुंबई भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह ने इस बारे में कहा कि महानगरपालिका को मंदिर को तोड़ने के बजाय अन्य विकल्पों पर विचार जरूर करना चाहिए जिससे मंदिर को बचाया जा सके क्योंकि इससे हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। यह मंदिर एक शताब्दी से भी पुराना है। उन्होने मनपा आयुक्त को इस बारे में १७ मार्च को पत्र भी लिखा है।
कल मनपा के इस निर्णय का विरोध जताने के लिए बड़ी संख्या में हिंदुओं ने हनुमान जी महाराज की महा आरती की। इस महाआरती में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह , मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह भी शामिल हुए।
No comments
Post a Comment