0 नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती , शिवसेना नगरसेवक यशवंत जाधव के घर आयकर का छापा-कर चोरी का है आरोप - Khabre Mumbai

Breaking News

नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती , शिवसेना नगरसेवक यशवंत जाधव के घर आयकर का छापा-कर चोरी का है आरोप

महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। जांच एजेंसियों की निगाहें मुम्बई महानगर में चौकन्नी हो गई हैं।
अभी दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नवाब मलिक को दावूद इब्राहिम को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तारी कर विशेष कोर्ट से 3 मार्च तक कि कस्टडी मांग ली है। आज उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  (नवाब मलिक- राज्य अल्पसंख्यक मंत्री: फाइल फोटो)

आज सुबह से ही मुम्बई मनपा में स्थायी समिति अध्यक्ष व शिवसेना से वरिष्ठ नगरसेवक यशवंत जाधव के ठिकानों ओर आयकर विभाग ने दस्तक दी है। किरीट सोमैया - भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने आरोप लगाया था कि यशवंत जाधव के पास आय से अधिक संपत्ति है और टैक्स चोरी का मामला भी बनता है।

(यशवंत जाधव- मनपा स्थायी समिति लीडर)

आयकर विभाग की कार्रवाई हो रही है। दूसरी ओर अल्पसंख्यक मंत्री को बचाने के लिए युति सरकार के कांग्रेस व राकांपा के बड़े नेता ममन्त्रालय के पास महात्मा गांधी स्थल के पास नीचे अनशन में बैठ गए। छगन भुजबल राज्य के कैबिनेट मंत्री और राकांपा लीडर ने कहा कि किसी भी मुस्लिम को दावूद इब्राहिम के साथ जोड़कर गिरफ्तार कर आसानी से बदनाम कर सकता है। नवाब मलिक के इस्तीफे के सवाल ही नही उठता है। कॉंग्रेस के अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात आदि कई दिग्गज भी नवाब की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आए।शिवसेना से कोई लीडर इस विरोध प्रदर्शन में  काफी वक्त तक नजर नही आया। बाद में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई आए और बोले कि हमारे कई नेता पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव में रैली हेतु गए हैं। इसलिए यहां कोई न आ सका। हैम नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध करते हैं। गौरतलब हो कि कल आदित्य ठाकरे यूपी चुनाव में  डुमरियागंज के उम्मीदवार राजू श्रीवास्तव के प्रचार में मंच ओर नजर आए थे।

दूसरी ओर भाजपा के दिग्गज राज्यस्तरीय नेता, कालिदास कोलम्बकर, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड़, उदय प्रताप सिंह, किरीट सोमैया समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने मुम्बई के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नवाब को देशद्रोही बताते हुए इस्तीफा देने का पुरजोर समर्थन दिखाया।
भारी पुलिस बंदोबस्त के चलते किसी तरह की अप्रिय घटना रिपोर्ट नही की गई है।


No comments