नवाब के बाद भाई कप्तान को भी जांच के लिए ईडी ने भेजा समन। कल हुई कुर्ला स्थित घर मे जाँच
राज्य के अल्पसँख्यक मामलों के मंत्री व राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के तथाकथित आतंकी फन्डिंग वाले मनी लॉन्ड्रिंग में फंसने की जांच बढ़ाते हुए अब प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब के भाई कप्तान मलिक से भी पूछताछ शुरू करने की तैयारी कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, मुम्बई के कुर्ला इलाके से मनपा नगरसेवक कप्तान मलिक को ईडी ने नोटिस भेजा है। कल उनके कुर्ला स्थित निवास पर अधिकारियों ने दस्तक दे दी है।
मंत्री नवाब मलिक की बहन डॉ सईदा खान भी कुर्ला के अन्य वार्ड से मनपा नगरसेविका हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि डॉ सईदा से भी पूछताछ हो सकती है।
(हाल ही में कप्तान मलिक का यह वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमे वह एक कंस्ट्रक्शन वर्कर को मारते हुए देखे जा रहे हैं। )
बता दें कि नवाब मलिक को जिस जमीन खरीद के मामले में ईडी ने हिरासत में लिया है वह जमीन कुर्ला के ही फीनिक्स माल के निकट गोलवाला कंपाउंड की है। इस के दूसरी ओर कुर्ला बस डिपो भी है और कम्पाउंड में एक तरफ कई परिवार रह भी रहे हैं।
जमीन की खरीद 2005 में हुई थी जिसके तहत नवाब मलिक ने ५५ लाख रुपये कुख्यात माफिया सरगना अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर को दिए थे। हसीना के ड्राइवर सलीम पटेल ने जमीन बेची थी जबकि असली मालिक मरियम नाम की महिला है जिसे इस लेन देन में कुछ नही मिला ,इसलिए उसने ईडी में इसकी शिकायत कर दी थी।
हसीना ,दावूद के सभी अवैध धंधों को मुंबई में ऑपरेट करती थी, अब वह इस दुनिया मे नही है।
नवाब उस वक़्त भी विधायक थे। पांच बार के विधायक नवाब मलिक को हाल ही में इस मामले में मुम्बई कर पीएमएलए न्यायालय ने ३ मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।
भाजपा का आक्रामक रुख, सड़को- रेलवे स्टेशनों पर किया आंदोलन। नवाब के इस्तीफे की मांग बढ़ी/
भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, उपाध्यक्ष व विधायक प्रसाद लाड, विधायक कालिदास कोलम्बकर समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशद्रोही बताते हुए नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर मोर्चा निकाला।
दूसरी ओर राकांपा के कार्यकर्ताओं ने भी नवाब पर हुई कार्रवाई का विरोध जताते हुए मोर्चा निकाला।
बहरहाल, राज्य सरकार अपनी साख बचाने में लगी है। राज्य के मुखिया और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के बीच आगे की रणनीति को लेकर बात चीत भी हो रही है।
शिवसेना के दिग्गज व राज्य में दूसरे नम्बर के नेता सांसद संजय राउत ने कहा कि जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं लेकिन हम डरनेवाले नही हैं।
No comments
Post a Comment