एसीबी चीफ को मिली महाराष्ट्र पुलिस की कमान/ नए डीजीपी नियुक्त हुए रजनीश शेठ
10 महीनों की प्रतीक्षा के बाद महाराष्ट्र को १९ ८८ बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में एन्टी करप्शन ब्यूरो के मुखिया के रुप मे कमान संभाल रहे रजनीश शेठ के रूप में अपना नया डीजीपी(महा पुलिस संचालक व महानिरीक्षक) मिल गया है।
कल महाराष्ट्र शाशन के सह सचिव व्यंकटेश भट्ट द्वारा जारी शाशन निर्देश पत्र द्वारा इस नाव नियुक्ति की स्वीकृति स्पष्ट की गई है।
अब तक निवर्तमान डीजीपी श्री संजय पांडे महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।
रजनीश शेठ १९८८ बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हीने श्री संजय पांडे से यह पदभार कल देर रात ग्रहण कर लिया है।
राज्य सरकार का यह आदेश उस वक़्त में आया है जब वह अपना पुलिसिया और राजनीतिक छवि सुधारने की कोशिश कर रही है। ज्ञात हो कि पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने भ्रस्टाचार, हफ्तावसूली के आरोप तत्कालीन राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख ओर लगाए जिसके बाद देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। परमवीर सिंह पर भी आरोप लगे और उन पर भी केस चल रहा है। बीते दिनों वह न्यायालय में हाजिर भी नही हो सके थे जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी करना पड़ा।
(बाएं से- रजनीश शेठ, संजय पांडे)
आईपीएस अधिकारी संजय पांडे जो कि महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन के महानिदेशक हैं वह पिछले 9 अप्रैल से डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस का पदभार कार्यवाहक के रूप में संभाल रहे थे। उस वक्त राज्य के डीजीपी सुबोध जायसवाल को प्रोमोट कर सीबीआई की कमान सौंपी गई थी।
नए डीजीपी की नियुक्ति का शाशन आदेश आने से पहले उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि राज्य सरकार कार्यवाहक डीजीपी संजय पांडे का समर्थन कर रही है और सरकार तुरंत सोमवार २१ फरवरी तक इस विषय मे निर्णय ले।
एनुअल कांफीडेंशल रिपोर्ट में राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी संजय पांडे की ग्रेडिंग अनियमित रूप से बढाई, और ऐसे अधिकारी को डीजीपी के रूप में नियुक्त नही किया जाना चाहिए- ऐसा उच्च न्यायालय ने कहा था।
राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग पैनल द्वारा सुझाये तीन नामों में से एक रजनीश शेठ को इस पद पर नियुक्त कर दिया है।
तीनो सुझाये नामो में वर्तमान मुम्बई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले, , डायरेक्टर जनरल- सिविल डिफेंस( नगरी सुरक्षा- महानिदेशक) के. वेंकटेशम और एसीबी प्रमुख रजनीश शेठ शामिल थे। वेंकटेशम के पास तीन महीने ही सेवा के बचे हैं जिसके बाद वह सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
रजनीश क्या बन पाएंगे राज्य सरकार के ईश
राज्य पुलिस की छवि सुधारने, आधुनिक तकनीकी तरीको से पुलिस फोर्स को लैस करने जैसे कई महत्वपूर्ण काम नव नियुक्त श्री रजनीश शेठ के जिम्मे होंगे।
वह पहले कानून व्यवस्था ( लॉ एंड आर्डर) के सह आयुक्त के रूप में मुम्बई मे सेवा दे चुके हैं। उस वक्त आजाद मैदान वाली हिंसा की घटना हुई थी। महाराष्ट्र फोर्स वन को लीड कर चुके हैं और राज्य सरकार के गृह विभाग में प्रधान सचिव के रूप में अनुभव प्राप्त किया है।
No comments
Post a Comment