0 भारतीय रेलवे में टिकट कैंसिलेशन को लेकर बड़ा बदलाव बिना कैंसिल कराएं टिकट की तारीख बदली जा सकती है - Khabre Mumbai

Breaking News

भारतीय रेलवे में टिकट कैंसिलेशन को लेकर बड़ा बदलाव बिना कैंसिल कराएं टिकट की तारीख बदली जा सकती है

हम सभी जानते हैं कि भारतीय रेलवे में टिकट निकालने के बाद कई बार लोग असामान्य परिस्थितियों के चलते टिकट कैंसिल कर देते हैं जिसके लिए उन्हें कैंसिलेशन चार्ज के रूप में मोटी रकम का नुकसान सहना पड़ता है।

 चाहे वेटिंग लिस्ट में वह टिकट हो या आर ए सी यानी रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन या कंफर्म टिकट हो इनमें से किसी भी परिस्थिति में टिकट होने पर यदि आप उसका कैंसिलेशन यानी निरस्त करते हैं तो आपको कैंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी पैसे रेलवे द्वारा दे दिए जाते हैं।

 इस नियम में बड़ा फेरबदल करते हुए आईआरसीटीसी  ने यह तय किया है कि अब उपभोक्ता टिकट कैंसिल करने के बजाए अपने उसी टिकट को अगले निश्चित किए गए तारीख पर करवा सकते हैं । इतना ही नहीं यदि वह यात्रा की श्रेणी भी बदलना चाहे तो बदल सकते हैं।

 उदाहरण के रूप में यदि आपका क्लास स्लीपर टिकट का है और आप एसी टिकट में उसे बदलना चाहते हैं तो आप बदल सकते हैं।

 अतिरिक्त भार आपको  आरक्षण  काउंटर  पर शुल्क के रूप में देना होगा। ठीक उसी तरह यदि ऐसी  की टिकट आपके पास है और आप स्लीपर में उसे बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।

No comments