पीएम केयर फण्ड पर सरकार बोली- पूरे फण्ड का सही इस्तेमाल/ हर जिले में बनेगा ऑक्सीजन निर्माण प्लांट
११ फरवरी, राष्ट्रीय-
बीते मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था कि केंद्र सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10990 करोड़ रुपये पी एम केयर फण्ड में देशवासियों से जुटाए पर उसका समुचित इस्तेमाल ही नही हुआ।
सरकार की ओर से ऑडिटेड रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2021 तक जुटाए गए 10990 करोड़ में से 3976 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं जो कि लगभग जमा हुई राशि का एक तिहाई हिस्सा है।
सरकारी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 7690 करोड़ रुपये कोविड संबंधित कई अन्य योजनाओं के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं और पूरे फण्ड का उपयोग किया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार भविष्य में होनेवाली किसी भी आकस्मिक आपातकालीन समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त राशि का होना जरूरी है। कोविड कि दूसरी लहर के समय जिस तरह ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई । उस दौरान 1200 के लगभग पी एस ए प्लांट ऑक्सीजन निर्माण के लिए देश के हर जिले में लगाए जा रहे हैं।
हर जिले में 1 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय केंद्र सरकार ने किया है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से आसानी से निपटा जा सके।
No comments
Post a Comment