भारती एयरटेल को मिला गूगल का निवेश/ एक बिलियन डॉलर का होगा निवेश-एयरटेल देगा गूगल को बदले में ७.१० करोड़ शेयर
जानकारी के मुताबिक देश की सबसे बड़ी दूसरी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल को गूगल का साथ मिल गया है ।
गूगल ने इंडिया में डिजिटाइजेशन फंड की 10 बिलीयन डॉलर प्लान के तहत एक बिलियन डॉलर का निवेश भारती एयरटेल में कर रहा है।
इसमें 700 मिलीयन डॉलर यानी 5224.40 करोड़ गूगल भारती एयरटेल में 1.28% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करेगा। भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा है की हालांकि गूगल ने रिलायंस समूह की कंपनी जिओ प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया है लेकिन उनकी कंपनी में मिलने वाले निवेश का जिओ की कंपनी में हुए निवेश के प्रति कोई अंतर्द्वंद नहीं होगा ।
आपको बता दें कि रिलायंस समूह की कंपनी जिओ प्लेटफार्म देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर है इस निवेश के अंतर्गत 5224 करोड़ की कीमत के शेयर भारती एयरटेल गूगल को देगा। प्रति शेयर कीमत ₹734 रखी गई है ।यह निवेश भारती एयरटेल को इसलिए भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी क्योंकि ए जी आर राशि जो 40 हजार करोड़ के आसपास भारती एयरटेल पर भी बकाया है ;जिसके लिए 10 सालों का वक्त दिया गया है और सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कहा है कि यह एडजस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू(AGR) व अतिरिक्त ब्याज की जो बकाया राशि है वह टेलीकॉम कंपनियों को देनी होगी।
इस बकाया राशि में सबसे ज्यादा लेनदारी वोडाफोन आइडिया से बनती है जिन पर कुल मिलाकर एक लाख करोड़ से अधिक का बकाया है। फ़रवरी के पहले सप्ताह में वोडाफोन आइडिया भी 5000 करोड़ के फॉरेन बांड को जुटाने की तैयारी में है। भारत सरकार ने ३५% हिस्सेदारी लेने की पहल की है ताकि वोडाफोन को बचाया जा सके और तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम के कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित रहे। वोडाफोन आईडीया के लिए भी यह एक बड़ी खबर है।
गूगल भारती एयरटेल में 300 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश अगले 5 वर्षों में करेगा जिसमें कई व्यापारिक समझौते होंगे ।एयरटेल अपने भविष्य की योजनाओं के तहत और अधिक सस्ते कीमत वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा जिससे तकरीबन 33 करोड़ के आसपास उपभोक्ताओं को अतिरिक्त फीचर वाले फोन अपग्रेडेड वर्जन के मिलेंगे। इसके अतिरिक्त दोनों कंपनियां गूगल और भारती एयरटेल संयुक्त रुप से नेटवर्क से संबंधित ऐसी तकनीक विकसित करेंगे जिससे 5G में विकास किया जा सके। क्लाउड इको सिस्टम को भी विकसित करने की ओर ध्यान दिया जाएगा ।जिससे कंपनियों में डिजिटल सिस्टम को स्वीकारने की क्षमता को गति दी जा सके । हालांकि इस तरह के समझौतों के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल जरूरी होंगे ।
इस खबर के बाद कल शुक्रवार के दिन भारती एयरटेल के स्टॉक में 6% की तेजी देखी गई थी और स्टॉक 752 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था हालांकि बंद होते समय 7 17.95 के स्तर पर 1.5% की तेजी के साथ बीएसई पर बंद हुआ था।
एयरटेल में गूगल के निवेश की खबर मार्केट बंद होने के पहले ही आ गई थी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है - एयरटेल और गूगल यह दोनों कंपनियां भारत की डिजिटल दृष्टिकोण को काफी हद तक आपस में शेयर करते हैं और उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं ,जिसमें कई अत्याधुनिक उत्पाद प्रदान किए जाएंगे इससे भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर अत्यधिक गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन मिलेंगे, 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करने में काफी मदद मिलेगी ,और कंपनियों में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन का दौर अधिक मजबूती से अग्रसर होगा ।
इस समझौते के बाद एयरटेल के संस्थापक समूह यानी मित्तल परिवार प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से 23.88% हिस्सेदारी एयरटेल में रखेगा जो कि अब तक 24.13% है जबकि सिंगल टेल और मित्तल परिवार की सामूहिक हिस्सेदारी वर्तमान में 55.93% है जो घटकर 55.26 प्रतिशत पर आ जाएगी ।सिंगल टेल एकल रूप से 31.38% की हिस्सेदारी रखेगी जो कि अभी तक 31.72% है।
No comments
Post a Comment