महाराष्ट्र में अब सुपरमार्केट, ग्रोसरी स्टोर में भी मिलेगी शराब - राज्य सरकार ने लिया फैसला/ भाजपा ने कहा-महाराष्ट्र को मद्य राज्य में बदल रही अघाड़ी सरकार
गुरुवार को राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री व राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अब वाइन यानी शराब सुपरमार्केट और ग्रोसरी स्टोर्स पर मिल सकेगी।
इसके लिए सुपरमार्केट की जगह 1000 चौरस फ़ीट से कम नही होनी चाहिए। शराब बिक्री के लिए एक स्पेशल स्टाल लगाया जाना अनिवार्य होगा।
गौरतलब हो कि मुम्बई में बिग बाजार, डीमार्ट, मोर, हाइपरसिटी, मेट्रो मॉल ,इन ऑर्बिट, फीनिक्स और ऐसे कई बड़े माल हैं जहां इस फैसले के बाद धड़ल्ले से शराब बिक्री शुरू हो जाएगी।
आमतौर पर ग्राहकों को जीवनोपयोगी और फैशन से जुड़ी सभी चीजें सुपरमार्केट में आसानी से मिल जाती हैं और वह भी ब्रांडेड कम्पनियों के। इस नए आदेश के बाद मॉल, सुपरमार्केट से जुड़े लोगों ने शराब बिक्री से होने वाली आय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
दूसरी तरफ आम जनमानस में यह भी चिंता है कि आप शराब को पसंद करनेवाली भीड़ भी मॉल में शराब लेने आएगी।
भाजपा से महाराष्ट्र सदन में विरोधी पक्ष नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र को मद्य राज्य में बदलने जा रही है, इससे हमारी सभ्यता का पतन होना निश्चित है।
नवाब मलिक ने कहा है कि भाजपा भी हिमाचल प्रदेश और गोवा में यही पैटर्न इस्तेमाल करती है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले बिहार समेत अन्य राज्यों में शराब बिक्री बंदी का प्रावधान लाया जा रहा था। शराब सेवन से न केवल शारीरिक क्षमता का नुकसान होता है, बल्कि कई बार अच्छे अच्छे घर परिवार भी टूट जाते हैं।कई बार अल्कोहल के अत्यधिक सेवन से लिवर के खराब होने और उससे लोगो को जान से भी हाथ धोना पड़ता है।
कोरोना संक्रमण काल मे शराब से होनीले रेवेंन्यु को राज्य सरकार ने दुगुना कर दिया था जिससे शराब की कीमतें काफी बढ़ गई थी। लॉक डाउन में शराब में रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।
शराब सेवन के बाद अक्सर सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिन्हें ध्यान में रखकर सर्वोच्च न्यायालय ने हाईवे से नजदीक शराब बिक्री की दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का फरमान भी जारी किया था।
No comments
Post a Comment