पीएमसी बैंक के यूनिटी बैंक में विलय को सरकार की मंजूरी मिली- पीएमसी बैंक के ब्रांच अब से यूनिटी बैंक /५ लाख तक के डिपॉजिट ग्राहकों को मिलेंगे तुरंत।
पंजाब एंड महाराष्ट्र को आप बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है।
पीएमसी बैंक का विलय यूनिटी स्माल फाइनांस बैंक होना सुनिश्चित हो गया है और सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस मंगलवार से पीएमसी बैंक के सभी ब्रांच अब यूनिटी स्माल फाइनांस बैंक के नाम से जाने जाएंगे।
पीएमसी बैंक के रिटेल ,डिपाजिट, असेट, कर्ज अन्य सभी खाते यूनिटी बैंक के पास हस्तांतरित हो जाएंगे।
फिक्स्ड डिपॉजिट खाताधारकों को जिनका डिपाजिट ५ लाख तक है ,उन्हें इन्शुरन्स क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन के तहत वापस दिए जाएंगे।यदि ५ लाख से अधिक जमाराशि है तो वह तय प्रणाली के अनुसार अगले दस वर्षों में दिए जाएंगे। मार्च 2021 के बाद से अगले पांच साल तक जमाराशि पर कोई ब्याज नही दिया जाएगा, उसके बाद २.७५% प्रतिशत की साधारण ब्याज दर से ब्याज मिलेगा।
यूनिटी स्माल फाइनांस बैंक हाल ही में भारत पे और सेंट्रम फाइनेंसियल सर्विसेज नामक दो कम्पनियों द्वारा स्थापित की गई है। पीएमसी बैंक के विलय की खबर ६ महीने से मंजूरी
की राह देख रही थी जो अब पूरी हो गई है।
देश मे ए यू बैंक, उत्कर्ष बैंक, जना बैंक, सूर्योदय बैंक, इक्विटास बैंक, फिनकेयर बैंक , नार्थ ईस्ट बैंक अब तक स्माल फाइनेंस बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्माल फाइनांस बैंक की श्रेणी में अब यूनिटी का नाम भी जुड़ गया है।
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक का हेडऑफिस अहमदाबाद में स्थित है और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव यादव हैं। हाल ही में भारत के कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) रहे वरिष्ठ श्री विनोद राय को यूनिटी बैंक का इंडिपेंडेंट चैयरमैन नियुक्त किया गया है।
No comments
Post a Comment