0 मनपा ने दिया १९०० टबलेट खरीदने का आर्डर, मनपा स्कूल के दसवीं के विद्यार्थियों में होगा वितरण/ - Khabre Mumbai

Breaking News

मनपा ने दिया १९०० टबलेट खरीदने का आर्डर, मनपा स्कूल के दसवीं के विद्यार्थियों में होगा वितरण/

मनपा की स्टैंडिंग कमीटी ने भाजपा नगरसेवकों के तीव्र विरोध के बावजूद बहुमत से प्रस्ताव पारित करते हुए १९००  टैबलेट विद्यार्थियों के लिए खरीदने की स्वीकृति दी है।


टेंडरिंग में शामिल एक कंपनी ने 20 हजार रुपये प्रति टबलेट देने की पेशकश की है और मनपा में स्थायी समिति ने इसे पास कर दिया है। 
टबलेट देने की योजना 2015 में मनपा ने शुरू किया था, जिसके तहत हिंदी मराठी उर्दू भाषी विद्यार्थियों को टबलेट दिया जाता रहा है।
शुरुआत में 6500 रूपये के लगभग प्रति टबलेट, फिर 10 हजार और अब 20 हजार प्रति टबलेट के भाव से मनपा टबलेट ले रही है।

भाजपा नेताओं के अनुसार उन्होंने ने स्थायी समिति से जानकारी मांगी थी जैसे कि टेबलेट का स्क्रीन साइज़, इंटरनल मेमोरी, रेम यानी रैंडम एक्सेस मेमरी , स्टोरेज क्षमता, इनबिल्ट एजुकेशनल अप्प आदि  के बारे में पूछा था हालांकि मनपा ने यह जानकारी नही दी।

भाजपा के मनपा गट नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा है कि वह और उनके अन्य साथी मनपा सदस्य टेबलेट की गुणवत्ता चाहते हैं, और इसमें वह कोई समझौता नही चाहते ,इसके अतिरिक्त उनका टबलेट बाँटने को लेकर कोई विरोध नही है।

No comments