राज्य में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले/मुख्य सचिव ने जारी किए नए निर्देश/जिम स्पा ब्यूटी सलून बंद। हेयर सलून ,होटल, शॉपिंग मॉल ५०% क्षमता के साथ करेंगे काम/स्कूल कॉलेज १५ फरवरी तक बंद।
राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य समिति, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह निर्णय लिया है कि आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए राज्य में लॉक डाउन नहीं किया जा रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन नहीं किया जाए।
राज्य के मुख्य मंत्री ने कहा है कि पुलिस प्रशाशन व महानगर पालिका के अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोरोना की रोकथाम से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अकेले के प्रयास से कोरोना का नियंत्रण नही होगा , उसके लिए हर नागरिक को पूरा सहयोग देना होगा ।एहतियातन हमने स्कूल और कॉलेज फरवरी तक बंद कर दिए हैं लेकिन इसे हॉलीडे समझ कर हमारे युवा विद्यार्थी घूमने ना निकले।
अनावश्यक रूप से संक्रमण को बढ़ाने में अपना योगदान ना दें और जिन्होंने भी अब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नही ली है वह सबसे ज्यादा जरूरी काम समझ कर आगे आएं और टीकाकरण पूर्ण करें।
इस समय राज्य में 30 हजार से भी अधिक मामले आ रहे है पर बहुत से सिर्फ लक्षण की वजह से हैं ,ऑक्सीजन स्तर बेहतर है, खतरा उतना नही है इसलिए हॉस्पिटल में बेड की ओक्यूपंसी ५% तक है। हमने पिछले 2 वर्षों में हेल्थ इंफ्रा को बहुत विकसित किया है लेकिन यदि अस्पताल में लगातार अमूल्य सेवा देनेवाले डॉक्टर ही बीमार पड़ गए तो नए डॉक्टर कहाँ से लाएंगे। अत्याधुनिक मेडिकल मशीनों को चलनेवाले टेक्नीशियन यदि ग्रसित हुए तो तत्काल उनकी कमी कैसे पूरी होगी। बीते दिन राज्य में ४१४३४ नए मामले आये जबकि मुम्बई महानगर क्षेत्र में २०३७१ नए मामले आये थे और राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से १४ मौंते भी हुई हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हर नागरिक को आने स्तर पर कोरोना से लड़ना है। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता से काम करें। अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही रात्रि 10 से सुबह 8 बजे तक कर्मचारी काम मे लिए जाएं। अधिकतर मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लिए जाएं।
निजी दफ्तरों के लिए श्री ठाकरे ने कहा कि वह 24 घंटे कार्यालय शुरू रखें।कर्मचारियों के वर्क टाइम को अलग अलग करें। 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कार्यालय में न होने पाएं, इसका ध्यान रखा जाए। यदि रात्रि 10 से सुबह 8 बजे के बीच कर्मचारी यात्रा कर रहा हो तो सुनिश्चित करें कि अत्यावश्यक कार्य के कारण ही यात्रा हो जिसके लिए एम्प्लोयी कार्ड या लेटर जरूरी है।
शुक्रवार को हुई हाई प्रोफाइल मीटिंग के बाद जिसमे कोविड टास्क फोर्स, स्वास्थ्य समिति, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शामिल हैं, मुख्यमंत्री उद्धव बे पुलिस प्रशासन, मनपा व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कोरोना के रोकथाम से जुड़े नियमो का पालन नही करें उनसे सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में जनता हमे सहयोग दे रही है पर कुछ लोग इसे हल्के में लेते हैं।
कल राज्य के मुख्य सचिव देबाशीष चक्रबर्ती नए गाईडलाईन जारी किए और कल 10 जनवरी की मध्य रात्रि से यह लागू हो जाएंगे।
राज्य में रात्रि 10 से सुबह 6 तक नाईट कर्फ्यू।
स्पा, ब्यूटी सलून, जिम ,गार्डन बंद रहेंगे।
धार्मिक, प्रशाशनिक, राजनीतिक किसी भी तरह की सभा मे अधिकतम संख्या ५०
अंत्येष्टि क्रिया में अधिकतम २०
होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल अधिकतम ५०% क्षमता के साथ शुरू रहेंगे।रात्रि 10 बजे से सुबह ८ बजे तक बंद रहेंगे।
शॉपिंग मॉल को बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाना होगा जिसमें आए हुए विजिटरों की संख्या का उल्लेख करना जरूरी होगा।
राज्य के सभी स्कूल, महाविद्यालय 15 फरवरी तक अगली कोई भी सूचना मिलने तक बंद रहेंगे।
बता दें कि कल से ही देश मे बूस्टर डोज भी लगने जा रहा है। यह शुरुआत में कल से सिर्फ हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन, वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में ले सकते हैं और निजी अस्पतालों में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर बूस्टर टीका ले सकते हैं। उन्हें इसके लिए डॉक्टर द्वारा सर्टिफाइड एलमेंट प्रमाणपत्र देना होगा(उन्हें कोई बीमारी नही है ऐसा सर्टिफिकेट) हालांकि यह आवश्यक नही है और डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
बूस्टर डोज ,वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के ९ महीनों या ३९ हफ्तों के अंतराल के बाद ही ली जा सकती है।
No comments
Post a Comment