0 महाराष्ट्र में रात्रि ९ से सुबह ६ तक धारा 144 लागू/ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया फैसला- राज्य सरकार - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में रात्रि ९ से सुबह ६ तक धारा 144 लागू/ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया फैसला- राज्य सरकार

आज महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत राज्य के मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने 25 दिसंबर की मध्य रात्रि से धारा 144 लगाए जाने के आदेश पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है।  इस नए आदेश के तहत 25 दिसंबर की मध्य रात्रि से नाइट कर्फ्यू लग जाएगी, यानी एक साथ 5 लोगों  से अधिक के जमा होने पर पाबंदी लगेगी। राज्य सरकार के अनुसार नाइट कर्फ्यू ओमाइक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लगाया जा रहा है।

वर्तमान में महाराष्ट्र में 88 से ज्यादा ओमाइक्रोन के नए वेरिएंट पाए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि  मास्क , सामाजिक दूरी व कोरोनावायरस से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है जिससे बढ़ते मामलों को दूर रखा जा सके और आगे और सख्तियां न बरतनी पड़े।

 सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक किसी भी तरह के कार्यक्रमों के लिए 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है खुले जगहों पर 250 या उस जगह की क्षमता के 25% से अधिक (इनमें से जो भी कम हो)  लोगों के जमा होने पर पाबंदी है /
खेल प्रतियोगिताओं के लिए हाल की बैठक क्षमता के 25% क्षमता ही लोगों के बैठने के लिए इस्तेमाल हो सकती है।

नए नियमानुसार राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि अब होटल मॉल रेस्टोरेंट जिम और स्पा अपनी क्षमता के 50% के साथ ही काम करेंगे। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 1410 नए मामले आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इन संक्रमित आंकड़ों में 20 मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं। मुम्बई में इन्ही बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा ६८३ है जो कि अक्टूबर ६, २०२१ के बाद एकदिवसीय सबसे अधिक आंकड़ा है।

इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए राज्य के मुखिया व महा विकास आघाडी के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है ताकि सामाजिक दूरी वह मांस का प्रयोग अनिवार्य है ।अभी फिलहाल इतने ही प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं  लेकिन भविष्य में मामले को देखते हुए अन्य प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं।

उल्लेख करना जरूरी है कि एक सप्ताह तक लगभग अवकाश का माहौल है और कल से क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का समय करीब होने से अत्यधिक भीड़ होने की आशंका है। प्रशाशन इस भीड़ और उसके दूरगामी दुष्परिणामो को लेकर चिंतित हैं इसलिए यह नाइट कर्फ्यू लगाया रहा है।

No comments