भाजपा मुम्बई अध्यक्ष का जन्मदिन सायन में मनाया गया, स्थानीय विधायक समेत सैकड़ो कार्यकर्ता की मौजूदगी में भोज कार्यक्रम सम्पन्न
वर्तमान मुम्बई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा का ६५ वां जन्मदिन कल मुम्बई के सायन स्थित समर्थ हनुमान टेकड़ी पर मनाया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टन तमिल सेलवन, दक्षिण मध्य मुम्बई जिल्हा अध्यक्ष राजेश शिरवडकर , सायन कोलीवाड़ा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता , राजस्थानी सेल के प्रमुख पदाधिकारी, स्थानीय वार्ड अध्यक्ष संतोष पांडेय , लोरिक यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
६५ वर्षीय लोढ़ा मुम्बई कर मालाबार हिल विधानसभा से विधायक भी हैं। वह मुम्बई की दिग्गज रियल इस्टेट यानी भवन निर्माण कम्पनी मैक्रोटक डेवेलपर्स ( लोढ़ा डिवेलपर्स) के संस्थापक भी हैं।
श्री लोढ़ा मूलरूप से जोधपुर, राजस्थान के निवासी हैं और जोधपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स स्नातक के अलावा लॉ (विधि) डिग्री होल्डर भी हैं।
1995 में मालाबार हिल से उन्होंने कांग्रेस के बलवंत देसाई को हराने के बाद विधायकी प्राप्त की थी।
तब से पांच बार विधायकी का श्रेय श्री लोढ़ा के नाम है।
2019 अक्टूबर विधानसभा चुनाव में उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हीरा नवाजी देवासी को 71872 मतों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में 15 प्रत्याशी मैदान में थे।
पशु संवर्धन समिति, सूचना का अधिकार ,गौ हत्या प्रतिबंध से जुड़े मुद्दों पर श्री लोढ़ा की भूमिका सराहनीय रही है।
२०१४ में लोढ़ा जी ने नरीमन पॉइंट से विरार तक कोस्टल फ्री वे एवं नरीमन पॉइंट से घाटकोपर तक ईस्टर्न फ्री वे के लिए महाराष्ट्र विधानसभा सदन में प्रस्ताव रखा था।
No comments
Post a Comment