0 मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन के साथ अहमदनगर में अमित शाह की हुंकार आज पुणे में होगी सभा/ आईसीएसआई की कॉरपोरेट गवर्नेन्स एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह में हुए शामिल। - Khabre Mumbai

Breaking News

मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन के साथ अहमदनगर में अमित शाह की हुंकार आज पुणे में होगी सभा/ आईसीएसआई की कॉरपोरेट गवर्नेन्स एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह में हुए शामिल।

केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं । कल अहमदनगर के प्रवरनगर स्थित क्षेत्र में हुई सभा में उन्होंने कहा कि वह सहकारिता आंदोलन को तोड़ने नहीं बल्कि उसमें कुछ और भी जोड़ने  आए हैं।वह सहकारिता आंदोलन के साथ हैं व उनके सभी भाजपा के कार्यकर्ता इस आंदोलन को सहयोग दे रहे हैं ।अमित शाह ने कहा राज्य की सहकार कंपनियां अपनी समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के पास शिकायत दे रही हैं ,अपनी समस्याएं बता रहे हैं ।मैं यहां महाराष्ट्र विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं । 
उन्होंने कहा , राज्य में मौजूद वर्तमान महा विकास आघाडी सरकार की आलोचना नहीं कर रहा हूं पर उन्हें भी राजनीति से ऊपर उठकर सहकारिता क्षेत्र की चीनी मिल कंपनियों को सहयोग देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी भाजपा सरकार यह नही चाहती कि चीनी मिलों के निजीकरण की नौबत आए पर मिलों के प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ लोग जो राजनीतिक विचारधारा के हैं उनका साथ चाहिए, उनके विरोध से विकास का होना मुश्किल है। राज्य सरकार को यह सोचने के बजाय कि सहकारिता यूनिट कौन चला रहा है ,यह सोचना चाहिए कि सहकारिता यूनिट के विकास में क्या किया जा सकता है। चीनी मिलों को इस आधार पर वित्तीय सहायता मिलेगी कि मिल का प्रबंधन किस पार्टी का सहयोगी है, यह सोच रखना गलत है। 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे बताया कि जो चीनी कंपनियां एथेनॉल उत्पादन में लगी हुई हैं उन्हें आर्थिक सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है और इसके लिए उच्च स्तरीय काम किया जा रहा है। 

आयल मार्केटिंग से जुड़ी कंपनियों के साथ उनके ट्राईपार्ट एग्रीमेंट हो रहे हैं और एसक्रो अकाउंट भी खोला जा रहा है , जिस पर रिजर्व बैंक अपनी सहमति जल्द ही दे देगी ।आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे राज्य के कई चीनी मिल को जल्द ही सहारा मिल सकेगा। आज रविवार को अमित शाह की सभा मुंबई के ही निकट पुणे में आयोजित की गई है , कल  से ही वह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। 

कल ही उन्होंने मुम्बई में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के नेशनल अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्स इन कॉर्पोरेट गवर्नेन्स में शिरकत की।

श्री शाह ने इस एक्सीलेन्स अवार्ड के अवसर पर कहा कि निवेशक तभी निवेश करता है जब कॉर्पोरेट की प्रबंधन, व्यापार से जुड़ी गतिविधियों में पारदर्शिता हो। कॉरपोरेट गवर्नेन्स का मजबूत होना बहुत जरूरी है और इस क्षेत्र में सुदृढ़ होकर काम करने वाले सभी कम्पनी सेक्रेटरी बधाई के पात्र हैं। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न कोर्पोरेट क्षेत्र के दिग्गज भी मौजूद रहे।

No comments