0 ओमिक्रोन भारत समेत विश्व के 29 देशों में पहुंचा। कर्नाटक में 2 केस मिले -सरकार ने कहा ,पैनिक ना हो लोग - वायरस से निपटने के लिए हैं तैयार। - Khabre Mumbai

Breaking News

ओमिक्रोन भारत समेत विश्व के 29 देशों में पहुंचा। कर्नाटक में 2 केस मिले -सरकार ने कहा ,पैनिक ना हो लोग - वायरस से निपटने के लिए हैं तैयार।

कर्नाटक में करोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 2 मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है। दोनों के टेस्ट पॉजिटिव हैं और कोरोना के नए वेरिएंट मिले है ।

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका से 1 नवंबर से 26 नवंबर के बीच 400 से अधिक लोग आए थे और महाराष्ट्र में भी एक हजार के करीब लोग आए हैं।
इस समय विश्व के २९ देशों में इस नए वैरिएंट की पुष्टि ३७९ लोगों में की गई है।

 साउथ अफ्रीका में इस नए करोनावायरस के दस्तक देने के साथ ही पूरे विश्व के देश अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। पिछले हफ्ते शुरुआत में खबर के वायरल होने के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई थी पर वह अब संभलते नजर आ रहे हैं। भारत में फिलहाल आज ही कर्नाटक के दो लोगों में इस नए वेरिएंट की पहचान की गई ।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अभी तक इस नए वेरिएंट का घातक प्रभाव पहले वैरीअंट डेल्टा की तुलना में कम दिखाई दे रहा है। यह भी कहा गया है कि अभी इस नए वेरिएंट की घातक परिणामों के बारे में कुछ भी कहना बहुत ही जल्दबाजी होगी ।और इसे अगले 3 से 4 हफ्ते तक निगरानी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
 भारत में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मास्क ,सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।

 गौरतलब हो कि भारत में अब तक लगभग 120 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की एक टीका खुराक दी जा चुकी है। डबल डोज दिए जाने पर कार्य शीघ्रता से चल रहा है।

No comments