कृषि कानून वापसी बिल आज होगा संसद सत्र में पेश -विरोधी पक्ष के हंगामे की उम्मीद/ कल हुई ऑल पार्टी मीटिंग में मोदी जी रहे नदारद
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। विरोधी पक्ष के भारी हंगामे के बीच आज केंद्र सरकार के द्वारा तीनो कृषि कानून वापस लिए जाने के बिल की आज पेशी होगी। हालांकि कृषि कानून वापसी बिल एक हफ्ते पहले ही राज्य सभा के सभी सदस्यों को दिया जा चुका है। उम्मीद है कि आज लोकसभा में बिल पेश होने के बाद आज ही शाम तक राज्यसभा को भी दे दिया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि किसान अब अभी आंदोलन में हैं, उनकी मांग है कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस की सुनिश्चितता कानून बने।
एक साल तक चले इस कृषि कानून के विरोधी आंदोलन में लगभग ७०० किसानों की जान चली गई, उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
संसद में कृषि कानून वापसी बिल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पेश करेंगे। कल ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें विरोधी पक्ष विशेषकर राज्यसभा के विरोधी पक्ष नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने कॉमन मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस की बातचीत में कहा कि कोरोनावायरस के चलते देश भर में ५२ लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकार यह आंकड़ा ४ लाख के लगभग ही मानती है। उनकी मांग है कि कोरोनावायरस के चलते मृत हुए लोगों के रिश्तेदारों या परिवार को ४ लाख रुपये की मदद दी जानी चाहिए।
यहां उल्लेख करना जरूरी है कि सर्वोच्च न्यायालय में भी कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिवार के लिए पचास हजार की सहायता राशि देने पर स्वीकृति जताई थी।
पूरे देश में बिहार इस समय एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना से मृतक हुए ८८४९ लोगों के परिवार को ४ लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। यह एकमात्र पूरे देश में ऐसा राज्य है जिसकी वर्तमान राज्य सरकार ने लगभग ३५३ करोड रुपए सहायता राशि के रूप में दिए हैं।
विपक्ष ने बढ़ती बेरोजगारी ,बढ़ती हुई महंगाई, डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दाम, महिला आरक्षण बिल इत्यादि मुद्दों पर सरकार से बहस करने का मूड बनाया है।
सरकारी हिस्सा बेचकर इंफ़्रा, एयरलाइन, पोर्ट, आयल कम्पनियों के निजीकरण हो रहा है, इससे एसटी ,एससी के लोगों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। इस पर भी चर्चा होगी।
शीतकालीन संसदीय सत्र १९ दिनों तक चलेगा; केंद्र सरकार ने इस सत्र में ३६ बिल पास कराने का लक्ष्य रखा है।
No comments
Post a Comment