0 सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 12 लोगों की चॉपर MI17V5 की वेलिंगटन के निकट क्रैश होने से हुई मौत ।कोयंबटूर के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज में स्पीच देने जा रहे थे रावत। मनोज नानावरे बन सकते हैं नए सीडीएस - Khabre Mumbai

Breaking News

सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 12 लोगों की चॉपर MI17V5 की वेलिंगटन के निकट क्रैश होने से हुई मौत ।कोयंबटूर के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज में स्पीच देने जा रहे थे रावत। मनोज नानावरे बन सकते हैं नए सीडीएस

८:४७ सुबह तारीख ०८/१२/२०२१

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से IAF अम्बरायर जेट विमान से रवाना हुए।
सुबह ११:३४
कोयम्बुटूर के निकट सुलूर IAF स्टेशन पहुँचे।

सुबह ११:४७
MI 17 V5 दोहरे इंजिन चोपर विमान में 12 अन्य स्टाफ के साथ सवार होकर कुनूर के निकट वैलिंगटन के डिफेंस स्टाफ कॉलेज में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। श्री रावत को इस कॉलेज के शिक्षकों ,प्रबन्धको और विद्यार्थियों को संबोधित करना था।

दोपहर 12:22
ATC ने संपर्क खोया। पायलट का संदेश- हम भाग्य के नियंत्रण में हैं।(वी आर इन डेस्टिनेशन कंट्रोल) वेलिंगतन से महज 20 किमी पहले केटटीर के घने जंगली इलाके में विमान क्रैश, वृक्षों और कई मानव शरीर का धू धू होकर जलना और वहां के स्थानीय लोगों द्वारा यह सब देखा गया।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अतिरिक्त 12 अन्य पीड़ित स्टाफ इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की भेंट चढ़ गए।

रावत के असिस्टेन्ट ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (सीडीएस के विशेष अधिकारी), पी एस ओ गुरसेवक सिंह,  नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, हविलदार सतपाल भी इस दुर्घटना में रावत के साथ थे।

एक्सपर्ट्स की माने तो कुहरा बहुत था, जिससे यह अनियांत्रितता हुई, मौसम के साफ न होने से भी यह घटना घटी। चॉपर विमान की गतिविधियों को ट्रैक यानी निगरानी नही की जा सकी क्यों कि कोयंबटूर में धीमी एल्टीट्यूड की फ्लाइट्स की निगरानी के लिए कोई खास सुविधा नही है।

इस दुर्घटना में एकमात्र बचे और गंभीर रूप से जख्मी हुए ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह ने कहा कि सीडीएस रावत जीवित थे और अपना नाम बताने की स्थिति में थे ।उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान हमने खो दिया। वरुण सिंह अब भी मौत से लड़ रहे हैं, उनका इलाज जारी है।

इस घटना के बाद आर्मी वाइस चीफ चंडी प्रसाद मोहंती ने अपना 2 दिवसीय कतार देश के दौरा रद्द कर दिया है और वापस दिल्ली लौट आए हैं।

बिपिन रावत के निधन पर अमेरिका का आधिकारिक बयान:
भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भारत यूएस डिफेंस के रिश्तों के बीच बड़ी अहम भूमिका निभाई है।
इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।




No comments