मुम्बई के कुर्ला में 20 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और हत्या/ विनोबा भावे पुलिस ने किया ३७६,३०२ के तहत मामला दर्ज।
कुर्ला में 20 वर्षीय युवती की बलात्कार और हत्या से इलाके में तनाव/विनोबा भावे पुलिस 376 व 302 के तहत किया मामला दर्ज।
आज विनोबा भावे पुलिस ने कुर्ला परिसर के एचडीआईएल के अहाते में एक तेरह मंजिली खाली इमारत के क्षत पर एक युवती का शव बरामद किया है।
18 वर्षीय युवक और उसके दो साथी एक वीडियो शूटिंग कर रहे थे और उसी दरम्यान उस लड़के ने क्षत पर शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
प्राथमिक जांच से युवती के साथ बलात्कार और फिर हत्या की पुष्टि हुई है।
पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक के अनुसार आस पास के पुलिस थाने के अधिकारी मिलकर मामले की तह तक जानकारी निकालने में जुट गए हैं।
विनोबा भावे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं ३७६, ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना से परिसर में तनाव पूर्ण माहौल है।
No comments
Post a Comment