0 शिक्षक दिवस पर मुम्बई के भांडुप में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर कार्यक्रम सम्पन्न-नागरिकों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। - Khabre Mumbai

Breaking News

शिक्षक दिवस पर मुम्बई के भांडुप में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर कार्यक्रम सम्पन्न-नागरिकों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।

गत रविवार ५ सितम्बर  शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई में कई जगह कार्यक्रम हुए।

 इसी कड़ी में भांडुप में प्रसिद्ध स्वयंसेवी सामाजिक संस्थान लोकशाही फाउंडेशन व प्रताप जिम फिटनेस सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर (हेल्थ चेक-अप कैम्प) का आयोजन किया गया ।
प्रमुखतः महत्वपूर्ण शारीरिक जांच जैसे रक्त जांच,  पी पी फास्टिंग, उच्च व निम्न रक्त चाप,  ऊंचाई, रैंडम ब्लड सुगर, ईसीजी,  आंखों की जाँच, मोतियाबिंद इत्यादि जाँच किये गए। सामान्यतः इन सभी जांचों में 10 हजार से अधिक खर्च लग जाते हैं। 
१७० के लगभग जनमानस ने इस शिविर का लाभ लिया।

 स्वास्थ्य जांच में फोर्टिस अस्पताल की मुलुंड इकाई से अविनाश वाघमारे व अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

प्रताप जिम फिटनेस के  मुख्य प्रशिक्षक शैलेश कदम,  प्रताप क्रीड़ा मंडल के सुनील चव्हाण, फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल साबळे,  उपाध्यक्ष केतन खरात, भारत किशोर पदक सम्मानित गिरीश कोटियन इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सफलता में मुख्य भूमिका निभाई।
लोकशाही फाउंडेशन विभिन्न तरह के सामाजिक  व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन करता रहा है।




No comments