पुणे में हुई दिल दहलाने वाली घटना- १३ वर्ष की किशोरी को ४८ घण्टे तक भूखे व नग्न हालात में १२ लोगों द्वारा गैंग रेप। सभी अपराधी हुए गिरफ्तार- जांच जारी।
दरअसल, दिल दहला देने वाली इस घटना की शुरुआत 31 अगस्त को हुई। लड़की ने आपबीती बताते हुए कहा- वह रात को माता-पिता को बिना बताए दोस्त से मिलने निकली थी। वह पुणे रेलवे स्टेशन पर दोस्त का इंतजार कर रही थी, लेकिन वह मिलने नहीं आया। इसी बीच एक ऑटो ड्राइवर ने मुझसे दुखी होने की वजह पूछी। इसके बाद आरोपी बोला- स्टेशन से बाहर चलिए, मैं आपको आपके दोस्त से मिलवा देता हूं। वह उसके झांसे में आ गई। वह ऑटो में सवार हो गई। इस दौरान ड्राइवर ने पानी में नशीली दवा मिलाकर उसे पीने को दिया। इसके बाद वह बेसुध हो गई।
ऑटो ड्राइवर मुख्य आरोपी मशक अब्दुल मजीद कान्याल बच्ची को लेकर एक कमरे में गया और वहां उसने रेप किया। दरिंदे ने इसके बाद अपने 12 दोस्तों को फोनकर बुलाया। जहां सभी ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। हैवानियत को अंजाम देने वालों में 11 ऑटो ड्राइवर हैं, जबकि दो सरकारी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी। पुणे पुलिस ने घटना में शामिल अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बच्ची का एक दोस्त भी शामिल है। मुख्य अपराधी कन्याल २७ वर्षीय है और हड़पसर के वैदुवाड़ी इलाके में स्थित नई म्हाडा इमारत का निवासी है।
हैवानों ने खाली पेट 48 घंटे तक की हैवानियत!
दरिदों ने पीड़िता के कपड़े उतारकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी उसके साथ 48 घंटे तक हैवानियत करते रहे। वो उनके आगे हाथ-पैर जोड़कर रहम की भीख मांगती रही। भैया…छोड़ दो, मैं मर जाऊंगी, लेकिन हैवानों ने उसकी एक ना सुनी। वह कपड़े पहनने और कुछ खाने को मांगती रही, पर किसी ने उसको कुछ नहीं दिया। वह भूखे पेट तड़पती रही और आरोपी घटना को अंजाम देते रहे!
मासूम के साथ किया जानवरों जैसा सलूक!
हैवानों ने भूखे पेट रख दो दिन तक मासूम के साथ जानवरों की तरह सलूक करते रहे, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी की अगर उसने किसी के सामने मुंह खोला तो उसके साथ परिवार को भी खत्म कर देंगे। एक आरोपी ने उसे मुंबई की बस में बिठाया और उसका फोन दिया। फिर बच्ची ने मुंबई में अपने दोस्त को फोन करके बुलाया और वहां से वह दोनों चंडीगढ़ चले गए। कुछ लोगों ने जब बच्ची की हालत देखी तो उन्हें शक हुआ और पूछताछ के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन को बुलाया गया।
बच्ची की हालत देख बिलख रहे माता-पिता!
(रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति द्वारा पुणे में प्रदर्शन)
बच्ची के गरीब माता-पिता उसे तलाशते रहे, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुणे के पुलिस थाने में जाकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पिता मजदूरी करते हैं।वहीं चंडीगढ़ की डारेक्टर चाइल्ड लाईन संगीता ने उससे पूछताछ की तो बच्ची ने अपनी दर्दभरी कहानी बयां की तो उनकी आँखे भरभरा आईं। चाइल्ड लाइन ने पुणे पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुणे पुलिस की टीम हवाई जहाज से पहुंची और बच्ची को लेकर पुणे गई। बच्ची की हालत देख माता-पिता बिलख रहे हैं।
जरा सी आवाज से डर जाती, किसी पुरुष को पास नहीं आने देती!
बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। वह अस्पताल में भर्ती है। वह इतनी डरी हुई है कि ना तो कुछ खा रही है और ना ही किसी से बात करती है। वह अपने साथ हुई उस दरिंदगी को नहीं भूल पा रही। जरा सी आवाज आने पर डर जाती है। कोई पुरुष पास दिखे तो वह चौंक जाती है। अस्पताल में भी वो एक कोने में बैठी रहती है, कोई हलचल तक नहीं करती। माता-पिता का कहना है कि जिन्होंने हमारी बच्ची की ऐसी हालत की है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमें कानून पर पूरा भरोसा है कि हमारी बेटी को इंसाफ मिलेगा।
पुलिस ने ऐसे सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी डीसीपी जोन -५ , पुणे की नम्रता पाटिल ने बताया कि पुणे रेलवे स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों को धर दबोचा गया। आगे की करवाई की जा रही है। मामला वनोरी पुलिस ठाणे में दर्ज हुआ है। लोकल कोर्ट ने फिलहाल सभी अपराधियों को १६ सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
खबरे मुंबई नजरिया-
ऐसे संगीन अपराधों में फ़ास्ट ट्रैक में सुनवाई खत्म कर कठोरतम सजा जैसे उम्रकैद, मृत्युदंड या महत्वपूर्ण अंग भंग कर दिया जाना चाहिए।
बॉलीवुड से चल रही सेक्स के नाम पर अश्लील फिल्मों को सेंसर बोर्ड मंजूरी न दे। अश्लीलता परोस रहे कामुकता से भरी कहानियों से भरपूर पत्रिकाओं का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाना चाहिए। पोर्न फिल्मों पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए।
पाठ्यक्रम में महिलाओं के सम्मान का प्रतिनिधित्व करनेवाली कहानियों, सच्ची घटनाओं, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करनेवाले अध्ययन मूल्यों को शामिल किया जाना चाहिए।
No comments
Post a Comment