मुम्बई कोस्टल सड़क परियोजना में १००० करोड़ का घोटाला, शिवसेना जिम्मेदार- आशीष शेलार
प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने मुंबई कोस्टल सड़क परियोजना में १००० करोड़ तक की आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है।शेलार ने कहा कि इस बाबत उन्होंने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को शिकायत पत्र भी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
शेलार ने कहा कि यह घोटाला अक्टूबर २०१८ से दिसंबर २०२० तक चला, शिवसेना मुम्बई मनपा में सत्ता में है। स्थायी समिति भी शिवसेना के पास है। क्या इस घोटाले में स्थायी समिति की सक्रिय भूमिका रही है।
शिवसेना प्रवक्ता ने किया बचाव;
इस पर बचाव करते हुए वरिष्ठ नेता और शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि शेलार सबूत दिखाएं। स्थायी समिति में भाजपा के भी नगरसेवक हैं।वह अपने उन नगरसेवकों से पूछे कि वे लोग उस वक़्त क्या कर रहे थे।
मनीषा जी ने इसे भाजपा की ओर से चुनाव को निकट आते देख सत्तासीन शिवसेना पार्टी की छवि धूमिल करने और बदनाम करने की एक साजिश करार दिया है।
वहीं इस मामले में आशीष शेलार ने मामले में एसआईटी जांच( स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम) की मांग भी तेज कर दी है।
मुम्बई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट २९.८० किमी की परियोजना है जो दक्षिण मुंबई के प्रिंसेस स्ट्रीट से लेकर कांदिवली तक जोड़ेगी। ८ गलियों की यह परियोजना है। मनपा ने १ किमी की टनल बोरिंग का काम देर शनिवार की रात ही पूरा कर लिया है।
प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाई ओवर से मरीन लाइन्स ,वहां से बांद्रा वर्ली सी लिंक का आखिरी छोर,
लगभग २ किमी की टनल जो प्रियदर्शिनी पार्क व गिरगांव चौपाटी तक जोड़ती है जो मालाबार हिल और बंदरगाह के निकट अरब सागर से होकर गुजरती है।
१२७२१ करोड़ के इस प्रोजेक्ट में अब तक मनपा ४०% काम ही पूर्ण कर सकी है।
No comments
Post a Comment