मनसे की सहकार सेना विंग द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित मोदक निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम मुम्बई के सायन में सम्पन्न- प्रसिद्ध मोदक निर्माता प्रसन्न कांबली ने सिखाये मोदक बनाने के गुर।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सहकार सेना इकाई द्वारा कल ४ सितम्बर के दिन मुम्बई के सायन कोलीवाड़ा स्थित समाज मंदिर हाल में उकडी- मोदक बनाने को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिसमे प्रसिद्ध मोदक निर्माता प्रसन्न काम्बली को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उपरोक्त आयोजन सहकार सेना के अध्यक्ष श्री दिलीप धोत्रे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
काम्बली ने उकडी के विभिन्न प्रकार के मोदक जैसे कमल मोदक, बिस्किट मोदक, निरंजन मोदक, तिरंगा मोदक व अन्य प्रकार के मोदक बनाने की कला सिखाई, खुद बनाये व उपस्थित महिलाओं से बनवाए।
इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
(मनसे की सहकार सेना द्वारा सायन कोलीवाड़ा स्थित समाज मंदिर हाल में आयोजित उकडी-मोदक प्रशिक्षण शिविर में सहभागी हुईं महिलाओं का दृश्य )
उक्त अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सहकार सेना के राज्य उपाध्यक्ष बाबा कदम, मुम्बई उपाध्यक्ष व सायन से मनसे उपविभाग अध्यक्ष संजय भोगले, महासचिव ऋतुजा परब आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत शेट्टी, किरण पाटिल, गोला ओबेरॉय,विजय महाजन, अनमोल महाडिक, राजेश भिसे, राकेश घाग आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुम्बई में विशेषकर गणेशोत्सव की धूम रहती है।भक्तगण अपने घरों में गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं। भगवान गणेश को मोदक अत्यंत प्रिय है। मनसे की सहकार सेना इकाई द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिबिर से महिलाओं को इसका लाभ जरूर मिलेगा।
सहकार सेना मनसे की वह इकाई है जो २०१४ के विधानसभा चुनाव के पहले गठित की गई और इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के नगरों, ग्रामीण क्षेत्रो में को ऑपरेटिव सोसाइटीज्, शक्कर कारखाने, दुध उत्पादन संस्थानों, सहकारी बैंकें , जल -सिंचाई, आदि क्षेत्रो में प्रवेश करना है।
गौरतलब हो कि इन क्षेत्रों पर नजर रखने कर लिए केंद्र सरकार ने भी हाल ही में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है।
No comments
Post a Comment