0 अजा एकादशी आज-व्रत करने से मिलता है विष्णु लोक का आश्रय, अश्वमेध यज्ञ सम पुण्य - Khabre Mumbai

Breaking News

अजा एकादशी आज-व्रत करने से मिलता है विष्णु लोक का आश्रय, अश्वमेध यज्ञ सम पुण्य

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह भाद्रपद मास और सितंबर माह की पहली एकादशी है। इस वर्ष अजा एकादशी कल 03 सिंतबर दिन शुक्रवार को है।

 अजा एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से अश्वमेघ यज्ञ करने से ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है। श्रीहरि की कृपा से व्यक्ति को मृत्यु के बाद उनके श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है। जागरण अध्यात्म में जानते हैं कि अजा एकादशी की सही तिथि, पूजा मुहूर्त, पारण समय क्या है।

अजा एकादशी 2021 मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 02 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 21 मिनट से हो रहा है। यह एकादशी तिथि अगले दिन 03 सितंबर को प्रात: 07 बजकर 44 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 03 सितंबर दिन शुक्रवार को प्राप्त है, इसलिए अजा एकादशी का व्रत 03 सितंबर को ही रखा जाएगा।

( संकलन: आचार्य अजय मिश्र जी, मुख्य पुजारी-विहिप संचालित समर्थ हनुमान टेकड़ी, सायन- मुम्बई)

No comments