गणेशोत्सव पर्व आज से शुरू।मुम्बई में धारा १४४लागू, १९ सितम्बर तक प्रभावी-बढ़ते कोरोना की चिंता से लिया फैसला-हेमंत नगराले
मुम्बई सहित महाराष्ट्र में सर्वप्रिय १० दिनों तक चलनेवाले गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत आज गणेश चतुर्थी के दिन से हो रही है।
शहर में सितम्बर की शुरुआत से बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए पुलिस प्रशाषन ने धारा १४४ लागू कर दी है। उपायुक्त एस चैतन्य के अनुसार मुम्बई में गणपति पंडालों में पूजा अर्चना के लिए पांच से अधिक लोग को प्रवेश से मनाही है।वह पांच लोग भी दोनों डोज ले चुके हों, यह जरूरी रखा गया है।
इसी तरह गणपति विसर्जन के लिए दोनों डोज ले चुके अधिकतम १० लोगों को ही मंजूरी दी गई है।
जिन्हें भी यह नियम तोड़ते हुए देखा गया, उन पर महामारी अधिनियम १८८८ के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सादे और वर्दी दोनों ही रूपों में नजर बनाए रखेगी।
इस बारे में पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने वीडियो भी जारी कर जनता से सहयोग करने की अपील की है।
उच्च न्यायालय पहले ही संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी कर चुका है और राज्य सरकार ने सहमति जताई है कि गणपति पंडालों में ४ फ़ीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी।
मुम्बई के प्रसिद्ध लाल बागचा राजा, जी एस बी सेवा मंडल, गणेश गल्ली, अंधेरी चा राजा, चेम्बूर चा राजा, फोर्ट चा राजा व अन्य महत्वपूर्ण पंडालों ने भी ऑनलाइन दर्शन की सुविधा कर दी है।
बढ़ रहा कोरोना ग्राफ- रहें सावधान
राज्य में आनेवाले कोरोना मामलों में ८० प्रतिशत अलैक्षणिक हैं। बचे २० प्रतिशत में आधे लोगो को अस्पताल की आवश्यकता नही पड़ रही है। इसीलिए कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं। कोविड समर्पित अस्पतालों के १८४९० बेडों में सिर्फ ११% ही उपयोग में लाए जा रहे हैं। ऑक्सिजन के ६८२५ बेड, आईसीयू के १६३० बेड खाली हैं।
इसके उलट होम आइसोलेशन की संख्या बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। २२ अगस्त तक होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या ३१५२१ थी जो अब ७ सितम्बर तक बढ़कर ६१९५९ हो गई है। लगभग १५ दिनों के अंतर में यह संख्या दोगुनी हो गई है।
No comments
Post a Comment