0 आजादी के दिन राज्य सरकार की सौगात-दोनों टीका लगवा चुके मुंबईकर कर सकेंगे लोकल में सफर-दिशा निर्देश जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

आजादी के दिन राज्य सरकार की सौगात-दोनों टीका लगवा चुके मुंबईकर कर सकेंगे लोकल में सफर-दिशा निर्देश जारी

राज्य में अघाड़ी सरकार ने काफी विरोध के चलते, जनता का दबाव, विरोधी पक्ष द्वारा किये आंदोलन व मुम्बई उच्च न्यायालय द्वारा दखल दिए जाने के बाद मुम्बई लोकल में सफर करने को लेकर सहमति जताई है।

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन से उन सभी आम लोगों को लोकल में यात्रा करने दिया जाएगा ,जो कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा कर १४ दिन बिता चुके हैं।

स्मार्ट फोन के अप्प से ही पासेस लिए जा सकेंगे।यदि स्मार्ट फोन नही है तो नजदीकी म्युनिसिपल वार्ड आफिस से भी पास ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन से भी पास मिलेंगे।  इन पासेस में क्यू आर कोड लगा होगा ताकि यात्री के सत्यता की पहचान की जा सके।

ठाकरे सरकार ने कहा कि केंद्र ने तीसरी लहार की संभावना को लेकर चेताया है। हम अभी भी दूसरी लहर से नही उबरे हैं। अभी मामले कम हैं, इसलिए यह छूट दी जा रही है पर जैसे ही मामले बढ़े तब तत्काल लॉक डाउन लगाया जाएगा।

माल, रेस्टोरेंट, होटल में छूट देने पर अधिक विचार जल्द ही कोविड टास्क फोर्स से मीटिंग के बाद ही किया जाएगा।

No comments