0 रिजर्व बैंक की तीसरी द्वैमासिक एमपीसी बैठक सम्पन्न; पॉलिसी रेट पूर्ववत।रेपो रेट ४% ,रिवर्स रेपो ३.३५% पर कायम।आगे भी रिजर्व बैंक रहेगा उदार। - Khabre Mumbai

Breaking News

रिजर्व बैंक की तीसरी द्वैमासिक एमपीसी बैठक सम्पन्न; पॉलिसी रेट पूर्ववत।रेपो रेट ४% ,रिवर्स रेपो ३.३५% पर कायम।आगे भी रिजर्व बैंक रहेगा उदार।

रिजर्व बैंक की आज द्वैमासिक पालिसी कमिटी मीटिंग सम्प्पन हुई । गवर्नर शक्तिकांत दास को अध्यक्षता में हुई इस ६ सदस्यीय मीटिंग में पॉलिसी रेट जैसे रेपो रेट, रिजर्व रेपो रेट, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट, बैंक  रेट सभी को पहले की तरह रखा गया है, किसी रेट में कोई भी बदलाव नही किया गया है।

रेपो रेट वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को कर्ज देता है। यह दर वर्तमान में ४% है। 
रिजर्व बैंक जिस दर बैंकों से पैसे वापस लेता है वह रिवर्स रेपो कहलाता है।यह दर वर्त्तमान में ३.३५%है। रिजर्व बैंक ऐसा तब करता है जब मार्किट में पैसा अधिक हो जाता है।

ऐसा सातवी बार हुआ है जब रिजर्व बैंक ने अपना पॉलिसी रेट को लेकर अपना रुख उदार रखा है। मोनेटरी पॉलिसी कमिटी हर दो महीने में एक बार होती है जिसमे गवर्नर समेत छः अन्य सदस्य होते हैं। इन सदस्यों की वोटिंग से पॉलिसी रेट्स में बदलाव किए जाते हैं।बदलाव से पहले मौजूद वर्तमान बाजार की परिस्थिति, देश की आम आर्थिक परिस्थिति आदि का विश्लेषण किया जाता है।

कोरोना काल के चलते रिजर्व बैंक ने मई २०२० से अब तक अपना रुख एकोमोडेटिव यानी उदार ही रखा है।

No comments