मध्य रेलवे द्वारा जारी सीजन पास के लिंक, कल से कर सकेंगे टिकट पास बुकिंग , 15 अगस्त से दोनों डोज लेकर १४ दिन बिता चुके लोग कर सकते हैं लोकल रेलवे सफर।
मध्य रेल
प्रेस विज्ञप्ति
अपील:
सरकार द्वारा दिनांक 15.8.2021 से मुंबई महानगर क्षेत्र में उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जिन्होंने टीके के दोनों डोज ले लिए हैं औऱ टीके की दूसरी डोज लेने के बाद 14 दिन हो गए हैं उन लोगों को अनुमति दी है, मध्य रेल प्रशासन पर्याप्त संख्या में यात्रियों के लिए बुकिंग विंडो खोलेगा ।
लोगों से अनुरोध है कि निम्नलिखित सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्थित तरीके से नीचे दिए गए लिंक में मासिक सीजन टिकट प्राप्त करें।
https://cr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1628607706376-MCGM%20Press%20Note%20Ref%20no.PRO-271%20dated%2010%20August%202021.pdf
या
https://bit.ly/37uG01N
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित रुप से मास्क पहनें।
----
दिनांक: 10 अगस्त, 2021
पीआर नंबर 2021/08/10
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई द्वारा जारी की गई है।
No comments
Post a Comment