0 आजादी का रजत महोत्सव उत्साहपूर्वक पूरे देश मे- लाल किले से प्रधानमंत्री ने जगाया जोश तो आर्थिक राजधानी मुम्बई भी डूबी तिरंगे में। - Khabre Mumbai

Breaking News

आजादी का रजत महोत्सव उत्साहपूर्वक पूरे देश मे- लाल किले से प्रधानमंत्री ने जगाया जोश तो आर्थिक राजधानी मुम्बई भी डूबी तिरंगे में।

कल भारत के कोने कोने में स्वतंत्रता दिवस के ७५ वे वर्ष के पदार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को लाल किले की प्राचीर से गिनवाया।

ओलिंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सरकार ने फैसला लिया कि देश मे स्थित सभी सैन्य विद्यालयों में अब आम बेटी भी पढ़ने जा सकेगी।

निर्माण क्षेत्र के उद्यमियों को आवाहन किया कि वह जब समान भारत के बाहर बेचते हैं, तो वह सिर्फ सामान नही बल्कि १३० करोड़ भारतीयों का विश्वास और सम्मान उस सामान से जुड़ा होता है।

स्टार्ट अप कम्पनियों को सहयोग के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है।
इंफ्रा क्षेत्र में चहुतरफ़ा विकास के लिए 100 मिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य देश मे रखा है। 
निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रोडकशन के आधार पर इंसेंटिव देने की योजना शुरू हो चुकी है।

एयर स्ट्राइक के द्वारा दुश्मनों को बता चुके हैं कि हम पहले के भारत नही हैं।
वन रैंक पेंशन योजना के द्वारा जल थल नभ आदि के जवानों के साथ रिटायरमेंट के पैसे की बंटवारे में स्पष्ट रुख लिया गया, समान रैंक वालों को समान पेंशन का अधिकार मिला।

मुम्बई में भी आजादी के ७५ वें वर्षगांठ की धूम रही। 

(तिरंगे के रंग में सराबोर मुम्बई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, सेंट्रल रेलवे मुख्यालय इमारत)

(छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमान तल का दृश्य)

(महाराष्ट्र-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे झंडावंदन करते हुए)

(बांद्रा रेक्लेमशन में १०० फ़ीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए मुम्बई भाजपा वरिष्ठ नेता आशीष सेलार)

(मुम्बई के सायन में स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टेन तमिल सेलवन के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई)



No comments