0 सुभद्राकुमारी चौहान की ११७ वीं जन्मजयंती पर गूगल ने बनाया डूडल/झांसी वाली रानी कविता से हुई थी प्रसिद्ध - Khabre Mumbai

Breaking News

सुभद्राकुमारी चौहान की ११७ वीं जन्मजयंती पर गूगल ने बनाया डूडल/झांसी वाली रानी कविता से हुई थी प्रसिद्ध

आज भारतीय इतिहास की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी सुभद्राकुमारी चौहान की ११७ वीं जन्म जयंती के अवसर पर गूगल ने सम्मान देते हुए डूडल बनाया, जिस पर क्लिक करते ही सुभद्रा कुमारी चौहान से जुड़ा पेज आ जाता है।

सुभद्रा की पहली कविता नौ वर्ष की उम्र में छपी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी....इस की कवियित्री रहीं सुभद्राकुमारी ने खुद कई बार स्वतंत्रता संग्राम में जेल गईं, कई यातनाएं झेली और जो महसूस किया उसे शब्दों में पिरोया और कविताएं रच दी।

सुभद्रा जी का जन्म प्रयागराज के निहालपुर गांव में १९०४ में हुआ था।
इनकी कविताओं ने उस वक्त क्रांतिकारी तरीके से लोगों की चेतना को राष्ट्र के प्रति जगाने में सजग और सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments