नालासोपारा में साक्षी ज्वेलर्स के मालिक किशोर वागरेचा को लुटेरों ने मौत के घाट उतारा। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी/ इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल
कल सुबह ११ बजे के करीब नालासोपारा पश्चिम में स्टेशन रोड पर स्थित साक्षी जेवेलर्स के मालिक ४८ वर्षीय किशोर मांगीलाल मागरेचा की धारदार हथियार से दुकान के अंदर हत्या कर दी गई है।
कल ,रोज की तरह किशोर १०.३० बजे सुबह अपनी ज्वेलरी शॉप खोलकर अंदर आए और साफ सफाई कर ही रहे थे, उसी समय पहले से घात लगाए दो लुटेरे अंदर आ गए और तिजोरी की चाभी मांगने लगे ताकि सोने व नकदी लूट सकें। किशोर ने साफ इनकार किया तो चाकू और कोयते से कई वार कर दिए। लहूलुहान हालात में भी किशोर ने बहादुरी से आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक उनसे संघर्ष किया, अंततः लूट का प्लान असफल होते देख किशोर के मुंह पर कैंची से कई वार किए और मौके से पैदल ही भाग निकले।
पड़ोसी दुकानदारों को पता लगते ही तुरंत अलायंस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने किशोर वागरेचा को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जोन ०३ के पुलिस उपायुक्त प्रशांत वाघुडे, पुलिस निरीक्षक वसंत लबदे ने अपराध दर्ज कर ,घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिस टीम को अपराधियों के सर्च आपरेशन में लगा दिया है। सुबह ११.३० के लगभग किशोर की बेटी साक्षी दुकान में आई तो उसने पिता किशोर को लहूलुहान हालात में देख चिल्लाई और तभी सब लोगों को पता चला।
वसई तालुका राजस्थान समाज के प्रमुख संजय जैन ने शोक व्यक्त किया है। शिवसेना युवा नेता पंकज देशमुख ने कहा कि शिवसेना व्यापारियों के साथ है और अपराधी बख्से नही जाएंगे।
किशोर, राजस्थान के नाथद्वारा गांव , जनपद राजसमंद के मूल निवासी थे। वह नालासोपारा पश्चिम के इंद्रप्रस्थ इमारत में परिवार सहित रहते थे।
कुछ ऐसा ही मामला थाने के बी के जेवेलर्स के मालिक भरत जैन का है, जिनकी हत्या कुछ दिन पहले हुई पर शव थाने की कलवा क्रीक से हाल ही में बरामद हुआ है। आश्चर्य है कि भरत जैन का शव वहीं से मिला जहां कुछ समय पहले पूर्व पुलिस अधिकारी और एंटीलिया जिलेटिन विस्फोटक मामले के मुख्य आरोपी सचिन वज़े मामले में ऑटो गैराज के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। ४० वर्षीय भरत जैन भी मूलरूप से राजसमंद जिले के निवासी थे और यहां थाने के मखमली तलाव के पास रहते थे। जब १४ अगस्त को घर नही लौटे तो पत्नी ने १५ अगस्त को नौपाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। भरत जैन की दुकान चराई में दगडी स्कूल के पास ही है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से यह जान लिया कि तीन लोग भरत जैन को अगुवा कर कार में ले गए थे।
नौपाडा पुलिस के अनुसार बी के जेवेलर्स के मालिक भरत जैन १४ अगस्त से ही गायब थे, अब उनकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
व्यापारी मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि अपराधियों को जल्द न पकड़ा गया तो वे आंदोलन पर जा सकते हैं।
No comments
Post a Comment