0 मुंब्रा में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने की आत्म हत्या- सुसाइड नोट नहीं/ परिवार गया था रक्षाबंधन के चलते रिश्तेदारों से मिलने/ - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंब्रा में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने की आत्म हत्या- सुसाइड नोट नहीं/ परिवार गया था रक्षाबंधन के चलते रिश्तेदारों से मिलने/

मुम्बई पुलिस की ओर से रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के दिन एक दुखद खबर आई है।

अंधेरी के मरोल में रहनेवाले ४० वर्षीय सुरेश चव्हाण मुंब्रा पुलिस ठाणे में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत थे।
कल रक्षाबंधन के दिन पत्नी व ८ वर्षीय व १० वर्षीय बच्चों के साथ सुरेश घर पर ही थे, परिवार रक्षाबंधन के अवसर पर रिश्तेदारों से मिलने चले गए। 

शाम ६.३० बजे सुरेश का भाई मिलने घर आया और कई बार बोलने पर भी सुरेश ने दरवाजा नही खोला। फिर जबरन दरवाजा खोल जाने पर सुरेश के भाई की आंखे फटी रह गईं।

घर मे चव्हाण ने खुद को अकेला पाकर पंखे से खुद को लटका कर आत्म हत्या कर ली थी। 
आनन फानन में सुरेश को उतारकर होली स्पिरिट अस्पताल एमआईडीसी में ले जाया गया जहां ७.४५ शाम के लगभग डॉक्टरों ने सुरेश चव्हाण को मृत घोषित कर दिया।
 फिलहाल एम आई डी सी  पुलिस एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट बनाकर मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद  नही हुआ है।


No comments