पुत्रदा एकादशी कल-जानें व्रत महात्म्य
भगवान विष्णु के व्रत से संबंधित एकादशी तिथि हर महीने दो बार आती है।श्रावण मास में एकादशी की महत्वपूर्ण तिथियां पड़ती हैं और सभी तिथियों का अपना विशेष महत्व है व मनुष्य जीवन मे विशेष प्रभाव रखती हैं।
पुत्रदा एकादशी का व्रत सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है।
अगस्त में एकादशी कब है? जानते हैं।
श्रावण मास में पुत्रदा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के पारण का समय
पुत्रदा एकादशी 2021
एकादशी व्रत को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है।एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है। चातुर्मास में भगवान विष्णु पाताल लोक में शयन करते हैं यानि चातुर्मास में भगवान विष्णु विश्राम करते हैं। चातुर्मास में पड़ने वाली एकादशी को विशेष महत्व प्रदान किया गया है।
एकादशी कब है?
पंचांग के अनुसार आने वाली 18 अगस्त 2021, बुधवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस एकादशी का पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है।
पुत्रदा एकादशी 2021
मान्यता के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान संबंधी परेशानियों को दूर करता है. यह व्रत संतान के लिए रखा जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत विधि पूर्वक रखने से श्रेष्ठ संतान प्राप्त होती है। इसीलिए इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है।
पुत्रदा एकादशी की व्रत विधि
एकादशी की तिथि के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा करें। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन घी का दीपक जलाएं और पीले रंग की चीजों का अर्पण और भोग लगाएं. क्योंकि भगवान विष्णु का पीले वस्त्र और पीले पुष्प प्रिय हैं। इस दिन व्रत के दौरान अन्न का सेवन नहीं किया जाता है।
इस दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। इस व्रत को रखने से घर में सुख समृद्धि आती है और भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है।
पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ- 18 अगस्त 2021 को 03:20 प्रातः
एकादशी तिथि समाप्त- 19 अगस्त 2021 को 01:05 प्रातः
पुत्रदा एकादशी व्रतपारण (व्रत तोड़ने का) समय- 19 अगस्त 2021 को 06:32 प्रातः से 08:29 प्रातः तक।
(सौजन्य-आचार्य अजय मिश्र जी, मुख्य पुजारी- विहिप संचालित समर्थ हनुमान टेकड़ी- सायन, मुम्बई)
No comments
Post a Comment