हमारा महानगर के वर्षगांठ पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री ने किया पत्रकार एकता संघ के महासचिव को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
मुम्बई से प्रकाशित हिंदी भाषियों के प्रिय अखबार हमारा महानगर कर १६ वें वर्षगांठ के सप्ताह भर से चल रहे कार्यक्रम के तहत कल भाजपा की एनडीए सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने अखबार के पवई स्थित मुख्य कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री आठवले ने केक काटकर प्रतिष्ठित अखबार के १६ वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
(पवई स्थित हमारा महानगर कार्यालय में रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले वरिष्ठ पत्रकार राजेश जायसवाल को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देते हुए)
उक्त अवसर पर नेटवर्क महानगर के संपादक व पत्रकार एकता संघ के महासचिव राजेश जायसवाल को कोरोना योद्धा के रूप में श्री आठवले ने सम्मानित किया। श्री जायसवाल को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आठवले ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय मीडिया ने खतरों की परवाह किये बिना अपनी जिम्मेदारी निभाई और जनता व प्रशाषन के बीच प्रसार माध्यम के रूप में कड़ी एवम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमने मीडिया कर्मियों को कोरोना योद्धा से सम्मानित करने की मांग भी राज्य सरकार से की पर ध्यान नही दिया गया।
उक्त कर्यक्रम में हमारा महानगर के मुद्रक व संपादक संतोष सिंह, कार्यकारी संपादक राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, शहर सम्पादक उदयराज यादव, मंत्रालय संवाददाता जितेंद्र मिश्र, आरपीआई नेता गंगाधर उर्फ बाला गरुड़, आरपीआई मीडिया प्रभारी हेमंत रनपिसे, उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह, भानुप्रकाश मिश्र आदि गणमान्य मौजूद थे।
No comments
Post a Comment