0 उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी हुए गिरफ्तार/ अधिकार सेना पार्टी के एलान के चंद घण्टो में हुई गिरफ्तारी/ रेप पीड़िता को आत्मा हत्या के लिए उकसाने का आरोप- धाराएं १२०ब,१९५ अ, २१८, ३०६, ५०४,५०६ लगीं। - Khabre Mumbai

Breaking News

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी हुए गिरफ्तार/ अधिकार सेना पार्टी के एलान के चंद घण्टो में हुई गिरफ्तारी/ रेप पीड़िता को आत्मा हत्या के लिए उकसाने का आरोप- धाराएं १२०ब,१९५ अ, २१८, ३०६, ५०४,५०६ लगीं।

आज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस रहे अमिताभ ठाकुर को यूपी के हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोप है कि उन्होंने बसपा सांसद अतुल राय से पैसे लेकर सांसद द्वारा २४ वर्षीय महिला के बलात्कार के मामले में नरमी लाने, पीड़िता के खिलाफ फर्जी मामले करने, उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का काम अमिताभ ठाकुर ने किया है।
     
अमिताभ ठाकुर

 पीड़िता ने आने एक अन्य सहयोगी २७ वर्षीय के साथ सर्वोच्च न्यायालय के सामने आत्म दाह कर लिया जिसके चलते सहयोगी व्यक्ति ६५% जबकि पीड़ित महिला ८५% तक जल गई और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने जांच में पाया कि बलात्कर के अभियुक्त सांसद अतुल राय के भाई ने पीड़िता के खिलाफ ७ मामले दर्ज कराए हैं।  पीड़िता द्वारा अपनी असली उम्र छिपाने का भी मामला दर्ज  किया गया है।


एसआईटी ने यह दावा किया है कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पीड़िता के खिलाफ ठोस सबूतों में छेड़छाड़ की , पीड़िता की छवि को धूमिल करने और उसे आत्म दाह करने के लिए मजबूर कर दिया। दोनों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने  अतुल राय और अमिताभ ठाकुर पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं  १२० ब ( षड्यंत्र रचने), १९५ अ( झूठे सबूत बनाने या उत्पन्न करने), २१८( जाली दस्तावेज़ सबूत तैयार करने ताकि किसी को सजा से बचाया जा सके), ३०६ ( आत्महत्या के लिए उकसाने), ३०५ (सार्वजनिक शांति भंग करने) के तहत मामला दर्ज किया  है। यह मामला उप निरीक्षक  दयाशंकर द्विवेदी की शिकायत पर एसआईटी के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है। फिलहाल प्रभारी सीजेएम सत्यबीर सिंह की कोर्ट ने अमिताभ ठाकुर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।


रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ ठाकुर को उनके घर से गिरफ्तार कर हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया। नही मैं नही जाऊंगा। मुझे एफआईआर की कॉपी दो।  अरेस्ट वारंट दिखाओ , तब चलूंगा। अमिताभ अपने गोमती नगर आवास में यही कहते नजर आए लेकिन पुलिस ने कुछ नही सुनी और घसीटते हुए जीप में लादकर हजरतगंज थाने ले गई।
अमिताभ ठाकुर इसी राज्य के पुलिस महानिरीक्षक रह चुके हैं।

अमिताभ ठाकुर का पक्ष

ठाकुर का कहना है कि उनका इस मामले में कोई संबंध नही है, उन्हें फंसाया जा रहा है। योगी सरकार उनकी हत्या करा सकती है। हजरतगंज कोतवाली में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी आईं थीं।

क्या है बसपा सांसद अतुल राय का बलात्कार कांड:

      (बलात्कारी सांसद अतुल रॉय)


अतुल रॉय मऊ के घोसी सीट से बसपा पार्टी के सांसद हैं।
पुलिसिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल राय ने २०१९ में बतौर सांसद रहते हुए यूपी के ही गाजीपुर की रहनेवाली २४ वर्षीया महिला का बलात्कार किया । सांसद महोदय पिछले दो वर्ष से इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
आत्महत्या के प्रयास करने से  पहले पीड़िता ने फेसबुक लाइव के द्वारा अपनी और अपने सहयोगी के बारे में जानकारी दी थी और दावा किया कि २०१९ में ही उन्होंने सांसद के खिलाफ बलात्कार की शिकायत भी दर्ज कराई है।
पीड़िता ने फेसबूक लाइव में बताया कि अमिताभ ठाकुर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मिलकर अभियुक्त सांसद को बचा रहे हैं।

पीड़िता ने मार्च मे ही सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दी थी ताकि यह रेप मामला प्रयागराज से हटाकर दिल्ली कर दिया जाए ताकि मामले की सही जांच हो सके।
पीड़िता को मृत्यु की धमकियां मिली थीं।।
बनारस न्यायालय ने पीड़िता को  बलात्कार मामले में अपनी उम्र गलत बताने के आरोप में गैर जमानती वारंट भी जारी किया था । 

आत्महत्या की कोशिश के बाद बनारस के दो पुलिसवाले जिनमे वाराणसी कैंट के एसएचओ राकेश सिंह, पूछताछ अधिकारी  गिरिजा शंकर से भी पूछताछ हुई।

इसी मंगलवार को  डॉ आर के विश्वकर्मा  के नेतृत्व में  और एडीजी मीरा रावत की उपस्थिति में  आईपीएस अधिकारी अमित पाठक और अमिताभ ठाकुर से एसआईटी ने पूछताछ की है। एसआईटी ने अमिताभ ठाकुर को अतुल रॉय को सहयोग करने का दोषी पाया है। इसी आधार पर शाशन ने लखनऊ कमिश्नरेट को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

अमिताभ ठाकुर को अपनी नई पार्टी  अधिकार सेना बनाने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तारी करनी पड़ी। उन्हीने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर से आगामी २०२२ का  चुनाव लड़ेंगे।




No comments