भारत ने रूस के साथ किया करार- लगभग 70 हजार ए के 103 राइफल खरीदने की डील फाइनल/आपातकालीन फण्ड का होगा उपयोग
एक खबर के अनुसार भारत सरकार के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ एक करार सुनिश्चित किया है।इस एग्रीमेंट के तहत लगभग ७० हजार ए- के १०३ राइफल रूस से खरीदा जा रहा है। इसके लिए फंडिंग रक्षा विभाग को आबंटित आपातकालीन फण्ड से किया जा रहा है। यह आपातकालीन आर्थिक शक्ति रक्षा मंत्रालय द्वारा तीनो सेनाओं को दी गई हैं।
वैसे इनमें से अधिकतर राइफल वायुसेना को दिए जा सकते हैं।
वर्ष २०१७ में ही भारतीय सेना ने अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित रहने के लिए लगभग ७ लाख राइफल, ४४ हजार लाइट मशीन गन, लगभग ४४,६००कार्बाइन खरीदने की तैयारी शुरू कर दी थी।
अभी तक इस डील की कीमत या अन्य जानकारी को लेकर कोई आधिकरिक बयान केंद्र सरकार द्वारा नही दिया गया है।
No comments
Post a Comment