धारा ३७० खत्म किए जाने के बाद से अब तक जम्मू कश्मीर में २३ भाजपा नेताओं की हो चुकी है हत्या- प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने माँगी पुलिस सुरक्षा।
भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ३८वर्षीय ने पुलिस प्रशाषन से मदद की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने केंद्रशासित राज्य जम्मू- कष्मीर से एक दृढ़ इच्छाशक्ति के तहत देश मे उठ रही विरोध की चिंगारियों बावजूद धारा ३७० को खत्म कर दिया।
२०१९ अगस्त में यह धारा खत्म किये जाने के बाद अब दो साल होने को हैं पर भाजपा नेताओं पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
(जम्मू भाजपा प्रवक्ता-अल्ताफ ठाकुर)
भाजपा प्रवक्ता ठाकुर के अनुसार सिर्फ कश्मीर की घाटियों से १२ तो जम्मू से ११ भाजपा
नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।
सिर्फ पिछले वर्ष ही कुलगाँव से लगभग ९ भाजपाइयों की हत्या हो गई।
भाजपा भी घाटी के सभी १० जिलों में विशेष सुरक्षा व सुरक्षित क्लस्टर निवास की स्थापना अनिवार्य मान रही है।
No comments
Post a Comment