अफगानिस्तान में मानवीय संकट- 1 करोड़ के लगभग लोग भुखमरी और बीमारी से हैं पीड़ित, हो सकती है मौत, 10 लाख बच्चे भी भुखमरी की चपेट में - यूनिसेफ रिपोर्ट
हाल ही में आतंकी संगठन तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में कब्जा होने के बाद से लेकर अब तक जो कुछ असंवेदनशीलता, क्रूरता, बर्बरता वहां हो रही है, इससे पूरा विश्व अब अनजान नही है।
तालिबान ने तो अमेरिका को भी चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने सैनिकों को ३० अगस्त से पहले वापस नही बुलाया तो अंजाम गंभीर होंगे, जबकि अमरीकी राष्ट्रपति सेना को पहले हफ्ते सितम्बर में बुलाने पर विचार कर रहे हैं।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य ,कुपोषण आदि से संबंधित समस्याओं का निवारण करनेवाली अंतरराष्ट्रीय वैश्विक संस्थान यूनिसेफ(यूनाइटेड नैशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स इमरजेंसी फण्ड) जो इमरजेंसी फण्ड देती है, ने कहा है कि तालिबानी शाशन आने के बाद वहां लगभग 1 करोड़ की जनता भुखमरी और बीमारी का शिकार हो रही है।
इसमें १० लाख के लगभग बच्चे कुपोषण के शिकार होकर मर सकते हैं।
इन्हें तुरंत मानवीय सहायता की आवश्यकता है।
यूनिसेफ ने अपील की है शक्तिशाली देशों को आगे आकर मानवीय मदद करने की तुरंत आवश्यकता है।
No comments
Post a Comment