पूर्व बैंक मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, महिला मैनेजर की ली जान; विरार पुलिस के हत्थे चढ़ा
३१ जुलाई,२०२१- मुम्बई
पैसे से माली हालत खराब होने, कर्ज में डूबे लोगों की कई कहानियां हम सुन चुके हैं।आर्थिक व्यवस्था खराब होने पर कई लोग सूझबूझ के जरिये खुद को संभाल लेते हैं, सही समय आने पर उनका जीवन फिर पटरी पर धीरे धीरे वापस लौट आता है। पर कुछ ऐसे भी हैं जो शार्ट कट से बहुत धन इकट्ठा करने की मंशा से गलत काम कर बैठते हैं। ऐसे नकारात्मक लोग धन की चकाचौध में अंधे होकर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
ऐसा ही मामला मुंबई से सटे विरार पूर्व से जुड़ा है। बीते गुरुवार को जब अनिल कुमार राजदेव दूबे ने शाम को देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की विरार शाखा में परिचित डिप्टी मैनेजर योगिता चौधरी को फोन कर मिलने की इच्छा जताई, तो पूर्ववत जान पहचान और सहकर्मी होने के नाते योगिता ने ब्रांच में ही बुला लिया।शाम हो चुकी थी ,सभी कर्मचारी घर जा चुके थे। ब्रांच में सिर्फ योगिता चौधरी और कैशियर के पद पर कार्यरत श्रद्धा देव रुखकर काम कर रहे थे।
अनिल दूबे ने ब्रांच में आकर कैश व सोना लूटने का दबाव बनाने लगा, योगिता व श्रद्धा दोनों ने इसका विरोध किया, अनिल ने चाकू से योगिता के गले पर कई प्रहार किए, योगिता ने दम तोड़ दिया। श्रद्धा को भी चाकू से कई प्रहार किए, वह घायल हो गई।
इसके बाद अनिल नकदी और सोना बैंक से लेकर भागने लगा, पर स्थानिय लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर कुटाई कर दी। मौके पर विरार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विरार पुलिस ने अनिल दूबे पर भारतीय संविधान की कलमें ३९७, ३०२,३०७ लगाई हैं। यह घटना शाम ८ बजे गुरुवार की है, जो कि विरार रेलवे स्टेशन के मार्ग पर स्थित व्यस्ततम रोड है। अनिल ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस दुर्भाग्यपूर्ण लूट की घटना को अंजाम दिया।
अनिल दूबे पहले इसी बैंक ब्रांच में मैनेजर था, अगस्त २०२० में उसने यह नौकरी छोड़ दी थी। इस समय वह नायगांव के एक्सिस बैंक की ब्रांच में मैनेजर था। अनिल दूबे नालासोपारा पश्चिम का निवासी है। जानकारी के अनुसार १ करोड़ से अधिक का कर्ज अनिल के गले का फंदा बन गया था।उसने बैंक लूटकर एक साथ बड़ी रकम लूटने की सोच ली और इस घटना को अंजाम दिया।
३६ वर्षीय योगिता चौधरी के गले पर चाकू मारकर उसे मौत दे दी, वहीं कैशियर श्रध्दा देव रखकर का इलाज विरार के संजीवनी अस्पताल में जारी है।
No comments
Post a Comment