0 जौनपुर में बाल स्वास्थ्य पोषण माह २७ अगस्त तक- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा - Khabre Mumbai

Breaking News

जौनपुर में बाल स्वास्थ्य पोषण माह २७ अगस्त तक- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

 ३० जुलाई- जौनपुर ,उत्तर प्रदेश

 जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने २८ जुले को पूरे जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को टीकाकरण, अल्प पोषित व कुपोषित बच्चों को विटामिन ए, खसरा ,पोलियो व अन्य सभी महत्वपूर्व टीके लगाए जाएंगे।  कम वजन वाले कुपोषित बच्चों को बाल  पोषण पुनर्वास केंद्र भेजकर उनका समुचित इलाज किया जाएगा।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रदेश में २००३ से शुरू है, जो यूनाइटेड नैशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स इमरजेंसी फण्ड (Unicef) के सहयोग से चल रहा है। 

प्रदेश में लगभग पांच वर्ष से कम आयु के २ लाख बच्चे मृत्यु का शिकार हो जाते हैं।इसका मुख्य कारण समय पर टीकाकरण न होना, जागरूकता का अभाव, कुपोषण, रतोंधी, विटामिन की कमी, आयोडीन का न्यूनतम स्तर इत्यादि हैं।
इस पोषण माह में इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर प्रदेश में जून से  ही शुरू हुए इस आयोजन में लगभग २ करोड़ बच्चों का टीकारण होगा। प्रसूता को छह माह तक स्तनपान  और उसके बाद पूरक आहार का महत्व समझाया जाएगा।

जिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि विटामिन ए की खुराक साल में दो बार मिलने से नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों की खसरा से होनेवाली मौतों में ५०%तक की कमी आती है। अतिसार जैसे रोगों के कारण होने वाली मौतों में ३३% तक कमी आती है।

इस उपक्रम में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्त्रियां सभी शामिल किए गए हैं ताकि इस मिशन को सफल बनाया जा सकें।

No comments