0 महाराष्ट्र - विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे से- पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बहस, गाली गलौज का आरोप- भाजपा के १२ विधायक 1 साल तक निलंबित।एमपीएससी पास कर आत्महत्या करनेवाले पुणेकर का मुद्दा भी उठा। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र - विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे से- पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बहस, गाली गलौज का आरोप- भाजपा के १२ विधायक 1 साल तक निलंबित।एमपीएससी पास कर आत्महत्या करनेवाले पुणेकर का मुद्दा भी उठा।

कल महाराष्ट्र में विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत हो गई ।सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा। ओबीसी मराठा समाज आरक्षण को लेकर सभा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस भाजपा के अन्य विधायक समर्थन करते नजर आए और टेबल अध्यक्ष भास्कर जाधव के सम्मुख  मराठा ओबीसी आरक्षण पर बात कर रहे थे।

भाजपा का आरोप है, तालिका अध्यक्ष जाधव फडणवीस की बात नही सुन रहे थे। दरअसल उनकी बात के दौरान राज्य  मंत्री अनिल परब ने कहा की एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसके तहत केंद्र सरकार से एम्पीरिकल डाटा की जानकारी मांगी गई है ताकि ओबीसी मराठा समाज को राजनीति में आरक्षण मिल सके।  फडणवीस ने कहा इस प्रस्ताव के पास होने से कोई मदद नही मिलेगी बल्कि आरक्षण दिलाने में और देरी होगी।

राज्य में संसदीय कार्य मंत्री  अनिल परब ने कहा कि उज्ज्वला गैस योजना लागू करने के लिए जब केंद्र सरकार डाटा मांग सकती है तो आरक्षण के लिए राज्य सरकार क्यों नही मांग सकती। खाद्यान आपूर्ति राज्य मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि यह डाटा भाजपा की फडणवीस सरकार नही प्राप्त कर पाई थी।

इसी मुद्दे पर बहस बढ़ती गई और भाजपा के कुछ विधायक पीठासीन भास्कर जाधव के सामने वेल में आ गए, बहस करने लगे।
अनिल परब ने भाजपा विधायकों के दुर्व्यवहार, गाली गलौज, तालिका अध्यक्ष जाधव का माइक मोड़ दिया जाना इन सब आरोपों के तहत निलंबन प्रस्ताव की पेशकश की, ध्वनि मत से पास हुआ और भाजपा के १२ विधायक १ साल तक निलंबित हो गए हैं।

फडणवीस का बयान-विधायकों ने नही की गाली गलौज, सीसीटीवी फुटेज चेक करें..अभद्रता के लिए विधायको ने मांगी माफी, हमारी संख्या सदन में कम करने के लिए किया गया सस्पेंड।

विरोधी सुर तभी बढ़े, जब शिवसेना कर विधायक वहां वेल के पास पहुंचे। हमारे कुछ विधायकों ने अभद्रता की ,पर उन्हें तुरंत वापस लौटने के लिए कहा गया।विधायको की ओर से मैंने श्री जाधव से मांफी भी मांगी बावजूद इसके सत्ताधारी दलों ने निलंबन प्रस्ताव पारित किया। 
दो दिवसीय सदन की कार्यवाही में हमारी संख्या कम हो इसलिए ऐसा निलंबन किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व सदन में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तालिका अध्यक्ष जाधव ने एकतरफा अन्यायपूर्ण कार्रवाई करते हुए विधायको को निलंबित किया है।किसी ने कोई गाली गलौज नही की है।सी सी टी वी फुटेज चेक की जा सकती है।सब कुछ सदन कार्यवाही के दौरान हुई घटना ऑन रिकॉर्ड है।

आज का दिन महाराष्ट्र के लिए काला दिन भास्कर जाधव भास्कर जाधव तालिका अध्यक्ष ने कहा कि वह 5 बार विधानसभा में जनता द्वारा चुनकर आए हैं। विधान परिषद सदस्य भी रहे हैं। मंत्री बन कर राज्य में काम भी किया है लेकिन उनके ३६ साल के राजनीतिक जीवन मे  आज तक इतना विरोध, इतना निम्न आचरण उन्होंने सदन में किसी भी विरोधी पक्ष का नहीं देखा है।  मैं दावे के साथ कहता हूं, यदि मैंने गलत किया है तो सरकार सदन की हुई कार्यवाही को जांच लें; सीसीटीवी फुटेज को ही देख ले और उसके बाद अगर मैं गलत पाया जाता हूं तो अपने लिए भी मैं वह सजा लेने के लिए तैयार हूं जो सजा मैंने भाजपा विधायकों के लिए दी है। मैंने पीठासीन अधिकारी के नाते सदन की कार्यवाही पूरी जिम्मेदारी से निभाई है।

निलंबित भाजपा विधायक:
आशीष शेलार
गिरीश महाजन
अतुल भातखलकर
योगेश सागर
पराग अलवणी
संजय कूटे
हरीश पिम्पले
राम सातपुते
जयकुमार गोरे
बंटी बंगाडिया
अभिमन्यु पवार
नारायण कुचे

भाजपा विधायकों ने इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और ज्ञापन दिया है।

सदन में गूंजा  एमपीएससी पास पुणेकर युवा की आत्महत्या का मामला

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग एमपीएससी की आरंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लगभग १ साल से साक्षात्कार का इंतजार व नौकरी की उम्मीद टूटते देख पुणे -हड़पसर के २४ वर्षीय स्वप्निल लोनकर ने घर मे आत्महत्या कर ली थी।

दिवंगत युवा लोणकर का सूइसाइड नोट फडणवीस ने सदन में पढ़कर सुनाया। राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
स्वनिल लोणकर की मां ने सीधे सीधे एमपीएससी और राज्य सरकार के रवैये पर आरोप लगाया कि स्वप्निल दो साल से दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद इंटरव्यू  और नौकरी के इंतजार में रहा।हमने नया घर लिया था और उसकी बैंक ई एम आई में स्वपनिल सहयोग नही कर पा रहा था, जिससे वह बेहद दुखी था। यदि लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार ने समय रहते कदम उठाया होता तो आज उनका बेटा स्वप्निल जिंदा होता।स्वप्निल ने शनिवार को घर मे ही आत्महत्या कर ली।

फडणवीस ने कहा कि हमारे युवाओं को राज्य लोक सेवा आयोग से बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन आयोग के काम काज के तरीके में बड़ा अंतर है। कुछ गलत हो रहा है।परीक्षाएं व साक्षात्कार समय पर नही हो पा रहे हैं और यही युवाओं में चिंता का कारण है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें लगता हाजीपुर राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यप्रणाली को ध्यान देने की आवश्यकता है। एमपीएससी एक स्वायत्त संस्थान के रूप में  है ताकि वह अपना काम प्रभावी रूप से कर सके।

राकांपा के रोहित पवार ने कहा कि युवाओं में चिंता बढ़ी है।इंटरव्यू प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएं और अपॉइंटमेंट दिया जाए तकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

 उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया बड़ा ऐलान:

जूनियर पवार ने सदन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि एमपीएससी के सभी रिक्त पद ३१ जुलाई तक भरे जाएंगे। पवार ने कहा कि विरोधी पक्ष द्वारा स्वप्निल लोनकर आत्महत्या मामले का उठाया जानना बेहद दुःखद है। स्वप्निल ने परीक्षा पास की, इंटरव्यू नही हुए और उसने डिप्रेशन में  आत्महत्या कर ली ,यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री ठाकरे ने सभी सहकर्मियों के साथ सभा की है और महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

पवार ने कहा , " स्वप्निल लोनकर ने २०१९ में प्रीलिम परीक्षा और २४ नवम्बर २०१९ को मुख्य परीक्षा मेन्स एग्जाम दिया। २८ जुलाई२०२० को मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित हुए। ३६७१ युवा इसमें पास हुए हैं। १२०० रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा ली गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय ने एस सी बी सी वर्ग के लिये फैसला सितम्बर २०२० को रोक दिया था। जिसकी वजह से सभी कार्य रोक दिए गए। इस कारण पास हुए लोगों का इंटरव्यू नही हो सका। इसी दरम्यान राज्य में कोरोना का असर भी चलता रहा। एमपीएससी एक स्वायत्त संस्थान है, उसने परीक्षाएं निरस्त कर दी।

मुख्यमंत्री ने हालांकि इस पर आयोग के चेयरमैन से बात की  और कहा कि भले ही एमपीएससी एक ऑटोनोमी बॉडी है पर इस तरह के फैसले उचित नही हैं। स्वप्निल के इस पूरे प्रकरण पर हमने गंभीरता से कल ही(रविवार) को मीटिंग ली और सभी ने राय रखी। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि ३१ जुलाई तक  महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग  एम पी एस सी के सभी खाली पद भर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान नही आने दिया जाएगा। "




 

No comments